‘ये क्या मजाक चल रहा है…’- चहल की जगह कुलदीप को प्लेइंग 11 में देखकर सोशल मीडिया पर आगबबूला हुए फैंस
पहले वनडे मैच में युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में मिली जगह।
अद्यतन - मार्च 17, 2023 4:04 अपराह्न

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले वनडे मैच में भारत की प्लेइंग 11 को देखकर फैंस चौंकते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल इस मैच के लिए युजवेंद्र चहल प्लेइंग 11 से बाहर है। फैंस का मानना है कि वर्ल्ड कप के हिसाब से कुलदीप और चहल की जोड़ी को साथ में खेलना चाहिए था। चहल की गैरमौजूदगी को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
कुलदीप यादव पर मैनेजमेंट ने दिखाया ज्यादा भरोसा
भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 अक्टूबर में खेला जाएगा। जिसके लिहाज से यह वनडे सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी ज्यादा अहम है। इन द्विपक्षीय सीरीज की मदद से टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 ढूंढने की कोशिश करेंगी। पहले मैच में भारत के प्लेइंग 11 में युजवेंद्र चहल के जगह कुलदीप यादव पर मैनेजमेंट ने भरोसा दिखाया है।
दरअसल कुलदीप यादव ने साल की शुरूआत में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार खेल दिखाया था। कुलदीप ने श्रीलंका के खिलाफ दो वनडे मैचों में 5 विकेट और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 6 विकेट लिए थे। वहीं युजवेंद्र चहल ने श्रीलंका के खिलाफ एक और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो विकेट लिए थे।
जिसके चलते मैनेजमेंट कुलदीप यादव पर ज्यादा भरोसा जताती हुई नजर आ रही है। युजवेंद्र चहल के प्लेइंग 11 से बाहर होने पर सोशल मीडिया में फैंस ने कुलदीप यादव को स्पिन गेंदबाजी का हेड बताया है। युजवेंद्र चहल के बाहर होने पर फैंस बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आ रहे हैं।
युजवेंद्र चहल के प्लेइंग 11 से बाहर होने पर ट्विटर पर फैंस ने दी ऐसी प्रतिक्रिया-
Shouldn't t India be using Chahal as it's spin option taking Worldcup into consideration.#AskStar
@StarSportsIndia— Prakhar Tiwari 😷💉💊 (@prakhartiwari43) March 17, 2023
Is still team India didn't find there ideal playing 11 for the world cup?
Why Chahal is not in the playing 11 or still they are doing the trials. If Bumhrah misses the WC who will replace him.#AskStar @StarSportsIndia— Aditya Srivastava (@Adityasri6103) March 17, 2023
india should have go with @yuzi_chahal any reason not go with plz #AskStar @StarSportsIndia
— ß@çëL 🇮🇳 (@bcel03) March 17, 2023
@StarSportsIndia what will be top 15 for india's up coming world cup 2023? What about uz Chahal n kuldeep yadav #kulcha combination in odi ??
— Deepankar Kumar (@Deepank98351078) March 17, 2023
@StarSportsIndi1 World'cup najdik aa rha h or India me hi h to us hisab se chahal or kuldeep ki jodi ko saath me ajmana chahiye aane wale matcho me
— Jitendra meena (@Jitendr41200126) March 17, 2023
#akash why not playing Chahal
— Md Ajaz Ahmad (@MDAJAZ96) March 17, 2023
#AskStar @StarSportsIndia
World cup ke liye kuldeep- chahal ka sath khelana kitana jaroori hai .— AZAD YADAV (@AZADYAD67997429) March 17, 2023
Why shardul thakur in the team? When we already have siraj shami and hardik. It should have any of Axar , umran or chahal playing t as they are in world cup plan.
Very disappointing selection team India makes before every ICC tournament.#INDvsAUS #siraj @BCCI @venkateshprasad— Kasim shaikh (@kasimrox) March 17, 2023
Chahal?
— Deep Tanwar (@ideeptnwr) March 17, 2023
Yuzi ko khilana chahiye tha
— Tony stark (@tf7753) March 17, 2023
Wahh Kuldeep is preferred over chahal 👏👏
Whatta comeback mann @imkuldeep18— Sudheer (@Sudheer_Tweets) March 17, 2023
This series will probably confirm that Kuldeep is now India's lead spinner in ODIs ahead of Chahal and other spinners (including Chahal) will play from time to time when a Third spinner is required or when matchup demands.#INDvsAUS #CricketTwitter
— Akash (@Akashkumarjha14) March 17, 2023
वहीं बात मैच की करें तो खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया 139 रन पर 3 विकेट गंवा चुका है। रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या तीनों अब तक 1-1 विकेट ले चुके हैं।। मार्नस लाबुशेन (15 रन) और जोश इंग्लिस (6 रन) पर क्रिज पर मौजूद है।