Shami की रील वीडियो देख फैन्स का हुआ दिमाग खराब, कप्तान रोहित को गालियां दी इस बार - क्रिकट्रैकर हिंदी

Shami की रील वीडियो देख फैन्स का हुआ दिमाग खराब, कप्तान रोहित को गालियां दी इस बार

Mohammed Shami ने फिर सs वर्क आउट रील वीडियो शेयर की हैं।

Shami And Rohit (Image Credit- Instagram)
Shami And Rohit (Image Credit- Instagram)

इस समय जो टीम इंडिया का खिलाड़ी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव है, उस खिलाड़ी का नाम Mohammed Shami है। जहां शमी आए दिन कुछ ना कुछ इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी देते हैं, जिसे फैन्स काफी ज्यादा पसंद करते हैं। इसी कड़ी में शमी ने नई रील शेयर की है और फैन्स ने उस रील के कमेंट बॉक्स में तीखे सवाल कर दिए हैं कुछ।

टी20 क्रिकेट में Mohammed Shami ने नया मुकाम किया हासिल

हाल ही में Mohammed Shami ने बंगाल टीम से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली है, इस दौरान रफ्तार के सौदागर ने 22 गज पर बड़ा मुकाम हासिल किया है। जहां मोहम्मद शमी ने टी20 क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने का कारनामा कर दिखाया है, वहीं टी20 क्रिकेट में बतौर तेज गेंदबाज 200 विकेट लेने वाले शमी 8वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। दूसरी ओर शमी ने इस बार SMAT में 9 मैच खेलते हुए कुल 11 विकेट अपने नाम किए थे।

Mohammed Shami की रील वीडियो देख फैन्स कप्तान रोहित पर भड़के

*Mohammed Shami ने फिर से वर्क आउट रील वीडियो शेयर की हैं।
*रील के कमेंट बॉक्स में फैन्स ने लिखा-रोहित ने आपका करियर खत्म कर दिया।
*कुछ फैन्स ने कमेंट किया- आप फिट हो, उसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया क्यों नहीं जा रहे।
*साथ ही कुछ  फैन्स ने लिखा- हमें तो नजर नहीं आ रही शमी के घुटने में कोई सूजन।

फैन्स ने Mohammed Shami की इस रील वीडियो पर किए हैं कमेंट्स

कमाल की बल्लेबाजी की थी एक मैच में शमी ने

टीम इंडिया में 2 बदलाव हुए हैं गाबा टेस्ट के लिए

दूसरी ओर गाबा टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में 2 बदलाव हुए है, जिसके कयास पहले से लगाए जा रहे थे। पहला बदवाल के तहत अंतिम 11 में अश्विन की जगह जडेजा की एंट्री हुई है, तो दूसरे बदलाव के तहत हर्षित राणा को बाहर कर टीम में आकाश दीप को शामिल किया गया था। लेकिन दूसरी ओर गाबा टेस्ट टेस्ट मैच का मजा बारिश ने किरकिरा कर दिया है, ऐसे में देखना अहम होगा की इस मैच का नतीजा क्या निकलता है।

close whatsapp