एक बार फिर जेम्स एंडरसन का शिकार हुए विराट कोहली

टेस्ट फॉर्मेट में छठी बार एंडरसन का शिकार हुए विराट कोहली।

Advertisement

Virat Kohli and James Anderson. (Photo Source: SonyLiv)

भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच जारी है, जहां आज दूसरे दिन कप्तान विराट कोहली जेम्स एंडरसन के हाथों बिना खाता खोले एक बार फिर आउट हो गए।

Advertisement
Advertisement

जेम्स एंडरसन से नहीं बच पाए कप्तान कोहली

टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद से कोई भी बल्लेबाज लंबे समय तक नहीं टिक पा रहा है। इसका नतीजा ये रहा कि इंग्लैंड के गेंदबाजों ने मैच का पासा पलट दिया।

*एक बार फिर जेम्स एंडरसन का शिकार हुए विराट कोहली।
*बिना खाता खोले पवेलियन लौटे कप्तान कोहली।
*छठी बार जेम्स एंडरसन ने लिया विराट कोहली का विकेट।

कब निकलेंगे विराट कोहली के बल्ले से रन?

टेस्ट जर्सी में विराट कोहली का प्रदर्शन पिछले डेढ़ सालों से कुछ खास नहीं रहा है और वो लाल गेंद के सामने रन बानने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। फैन्स का इंतजार अब गुस्से में बदलता जा रहा है।

*साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ विराट ने लगाया था आखिरी टेस्ट शतक।
*भारतीय कप्तान के तौर पर टेस्ट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए हैं कोहली (9)
*साल 2018 में इंग्लैंड दौरे के पहले टेस्ट की पहली पारी में भी शून्य पर आउट हुए थे विराट।

जेम्स एंडरसन से होने के बाद कोहली फैन्स के गुस्से से नहीं बच पाए

https://twitter.com/VinayDokania/status/1423267554559102982

https://twitter.com/TALI189/status/1423267561588674567

 

 

Advertisement