महेंद्र सिंह धोनी ने किया आईपीएल एंथम पर ट्विट तो चेन्नई सुपर किंग्स के फैन्स ने ऐसे दिखाया अपना प्यार

Advertisement

MS Dhoni (Photo by Duif du Toit / Gallo Images/Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग का 11 वां सीजन शुरू होने में अब अधिक समय नहीं बचा है और इसी कारण आईपीएल के प्रमोशन का कार्यक्रम काफी तेज़ी से बढ़ गया है, क्योंकी इस बार आईपीएल में काफी कुछ बदलने वाला है क्योंकी इस सीजन आईपीएल का प्रसारण सोनी पर नहीं स्टार नेटवर्क पर आने वाला है इसके आलावा इस सीजन 2 साल बैन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भी वापसी कर रही है जिसका चेन्नई के फैन्स काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है.

Advertisement
Advertisement

चेन्नई के फैन्स कर रहे इंतजार

चेन्नई सुपर किंग्स और महेंद्र सिंह धोनी के फैन्स आईपीएल शुरू होने का इंतज़ार काफी बेसब्री से कर रहे है. वे पिछले 2 साल से अपनी येलो टीम को मैदान में उतरते देखना चाहते है. चेन्नई के साथ इस आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम भी वापसी कर रही है जिनको 2 साल के लिए आईपीएल में बैन कर दिया गया था. फैन्स धोनी को एकबार फिर से कप्तान के रूप में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है.

हर सीजन प्लेऑफ में पहुंची टीम

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 8 आईपीएल सीजन खेले है जिसमे उन्होंने हर सीजन में प्लेऑफ तक अपनी जगह को सुनश्चित किया है और इसमें किसी को संशय भी नहीं होना चाहिय उन्हें चेन्नई की टीम को क्यों इतना प्यार दिया जाता है. कुछ दिन पहले ही इस आईपीएल सीजन की एंथम को जारी किया गया था जिसके बाद धोनी ने ने भी इसे प्रमोट करने का काम किया और उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस वीडियों को ट्विट किया. जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के फैन्स ने उनके इस ट्विट को काफी तेज़ी से रीट्विट करने का काम किया जिसके बाद इसका पता चल गया कि वह अपनी टीम का मैदान में उतरने का कितना बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है.

धोनी ने ट्विट कर लिखी ये बात

आईपीएल की एंथम जारी होने के बाद धोनी ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस वीडियों को पोस्ट करते हुए लिखा कि “अभी इस टूर्नामेंट को शुरू होने में कुछ समय जरुर बचा हुआ है लेकिन इसे शुरू करने के लिए ये सबसे अच्छा तरीका है जिसके बाद ये काफी शानदार जाने वाला है.”

यहाँ पर देखिये महेंद्र सिंह धोनी का ट्विट

धोनी के इस ट्विट के बाद किस तरह फैन्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी :

https://twitter.com/Cricketisluv/status/973214843082805249

Advertisement