अश्विन को चौथे टेस्ट में शामिल नहीं किए जाने के बाद ट्विटर पर फूटा लोगों का गुस्सा - क्रिकट्रैकर हिंदी

अश्विन को चौथे टेस्ट में शामिल नहीं किए जाने के बाद ट्विटर पर फूटा लोगों का गुस्सा

सीरीज में अश्विन को अब तक एक भी मैच खेलना का मौका नहीं मिला है।

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin. (Photo Source: Getty Images)

भारत में शायद ही कोई युवा क्रिकेटर हो जो इस भारतीय टीम का रविचंद्रन अश्विन बनना चाहता होगा। अश्विन होना कितना कठिन है, इस बात का अंदाजा इस मौजूदा इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज में लग गया। जहां पूरा क्रिकेट जगत इंग्लैंड में भी इस खिलाड़ी के खेलने का समर्थन कर रहा है, वहीं भारतीय टीम मैनेजमेंट ने एकबार फिर चौथे टेस्ट मैच में अश्विन को जगह ना देकर सबको हैरान कर दिया है।

ओवल के इतिहास को देखते हुए टॉस से पहले ये लगभग तय माना जा रहा था कि चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम में रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया जाएगा। लेकिन टॉस के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एकबार फिर चार गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया है। टीम में दो बदलाव जरूर हुए हैं लेकिन दोनों ही बदलाव तेज गेंदबाज के रूप में किए गए हैं। इस टेस्ट के लिए टीम में उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर को इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की जगह शामिल किया गया है। अश्विन से पहले रवींद्र जडेजा को मौका मिलना ये साफ दर्शाता है कि फिलहाल भारतीय टीम अपनी बल्लेबाजी में और अधिक गहराई चाहती है। हालांकि, विराट के इस फैसले से क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञ काफी हैरान और नाराज हैं।

अश्विन ने वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में 2018 के बाद से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इन देशों में अश्विन ने पिछले तीन सालों में 12 टेस्ट मैचों में 43 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की है और इस दौरान उनका इकोनॉमी 2.47 का रहा है। इंग्लैंड दौरे से पहले अश्विन ने इंग्लैंड की घरेलू काउंटी क्रिकेट के एक मैच में हिस्सा लिया था और 7 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। इस दौरान उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 6/27 का रहा था।

यहां देखिए अश्विन को चौथे टेस्ट में शामिल ना किए जाने पर लोगों की ट्विटर पर प्रतिक्रिया:

close whatsapp