WI vs IND : तीसरे T20I से इशान किशन को बाहर करने पर फैन्स नाखुश, सोशल मीडिया पर जमकर निकाली भड़ास

पहले दो मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें ड्रॉप करने का फैसला किया।

Advertisement

Ishan Kishan (Pic Source-Twitter)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टी-20 मुकाबला आज मंगलवारको गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत के नजरिए से यह मुकाबला काफी अहम है, क्योंकि उसे सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा वहीं दूसरी तरफ पहले दो मैचों में शानदार जीत दर्ज करने के बाद वेस्टइंडीज की नजर अब सीरीज अपने नाम करने पर होगी।

Advertisement
Advertisement

हालांकि, इस मुकाबले में भारतीय टीम ने दो बदलाव किए। सबसे अधिक ध्यान इस बात ने खींचा कि विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। पहले दो मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें ड्रॉप करने का फैसला किया।

बता दें कि इशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने तीनों वनडे में अर्धशतक बनाए थे और सीरीज में कुल 184 रन बनाए थे। उनके इस शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। भारत ने यह सीरीज 2-1 से जीता था।

चूंकि इशान किशन को टीम से ड्रॉप कर दिया गया, तो ऐसे में उभरते हुए स्टार यशस्वी जायसवाल को अपना T20I डेब्यू करने का मौका मिला। बता दें कि यशस्वी ने इस दौरे पर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 171 रन और दूसरे टेस्ट मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर काफी प्रभावित किया था। वहीं तीसरे T20I में अनुभवी कुलदीप यादव ने चोट से वापसी की और रवि बिश्नोई की जगह ली। इशान किशन के बाहर होने के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आईं।

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन

 

मुकाबले की बात करें तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अगर वेस्टइंडीज यह मैच जीतता है, तो अगस्त 2016 के बाद भारत पर उसकी पहली T20I सीरीज जीत होगी। दूसरी तरफ भारत ने कभी भी द्विपक्षीय सीरीज में तीन टी-20 मैच नहीं हारा है।

Advertisement