राजस्थान की बल्लेबाजी के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बहार

इस आईपीएल में पहला मैच खेल रहे जेम्स नीशम ने की शानदार गेंदबाजी।

Advertisement

James Neesham and Sanju Samson (Photo Source: IPL/BCCI)

आईपीएल का दूसरा फेज यूएई में खेला जा रहा है, जहां लीग के 51वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने है। प्लेऑफ के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी महत्वपूर्ण हैं। दोनों टीमें इस मुकाबले में बदलाव करती हुई दिखी, जहां राजस्थान ने मयंक मारकंडे और आकाश सिंह की जगह श्रेयस गोपाल और कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया, वहीं रोहित शर्मा ने क्विंटन डी कॉक और क्रुणाल पांड्या को टीम से बाहर कर इशान किशन और जेम्स नीशम को अपनी जगह दी।

Advertisement
Advertisement

मुंबई की दमदार गेंदबाजी के सामने बेबस हुए राजस्थान के बल्लेबाज

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले राजस्थान को बल्लेबाजी करने का मौका दिया, जहां RR की शुरुआत इस मैच में कुछ अच्छी नहीं रही। शुरू से ही लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और 50 रनों का आंकड़ा पहुंचने तक टीम ने अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। संजू सैमसन, इविन लुईस, यशस्वी जयसवाल और शिवम दुबे किसी का भी बल्ला इस मैच में नहीं चला।

क्रुणाल पांड्या की जगह खेल रहे जेम्स नीशम ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए राजस्थान के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया। वहीं, नाथन कूल्टर-नाइल ने उनका बखूबी साथ दिया और दोनों ने मिलकर इस मैच में कुल 7 विकेट झटके और राजस्थान 20 ओवर में मात्र 90 रन ही बना सकी।

राजस्थान की पारी समाप्त होने के बाद मैच का हाल

*पहले बल्लेबाजी करते राजस्थान ने बनाए मात्र 90 रन।
*इविन लुईस ने 24 और यशस्वी जयसवाल ने 12 रनों की पारी खेली।
*टीम का मध्यक्रम इस मैच में हुआ पूरी तरह से फेल।
*पिछले मैच के हीरो शिवम दुबे ने 8 गेंदों में बनाए मात्र 3 रन।
*पहला मैच खेल रहे जेम्स नीशम ने की शानदार गेंदबाजी।
*कूल्टर नाइल ने चार विकेट जबकि जेम्स नीशम ने झटके तीन विकेट।

मैच के दौरान सोशल मीडिया पर आई कुछ इस तरह की मीम्स की बाढ़

 

Advertisement