‘पाक गेंदबाजों की तो हालत खराब कर दी’, रहमानुल्लाह गुरबाज की शानदार पारी पर आए जबरदस्त रिएक्शन

गुरबाज और जादरान ने पहले विकेट के लिए 227 रनों की पार्टनरशिप की।

Advertisement

Rahmanullah Gurbaz (Image Credit- Twitter)

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे आज श्रीलंका के हंबनटोटा में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पिछला वनडे हारने वाली टीम ने जबरदस्त शुरुआत की। सलामी बल्लेबाजों रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने इस मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाजों को करारा जवाब दिया।

Advertisement
Advertisement

दोनों बल्लेबाजों ने पाक गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया और रिकॉर्डतोड़ साझेदारी निभाई। गुरबाज और जादरान ने पहले विकेट के लिए 227 रनों की पार्टनरशिप की। पहले मैच में फ्लॉप रहे गुरबाज ने इस मैच में पूरी कसर निकाली। उन्होंने जबरदस्त शतकीय पारी खेली। वह पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में शतक लगाने वाले पहले अफगानी क्रिकेटर भी बने।

आउट होने से पहले गुरबाज ने मैदान के चारों ओर शॉट्स खेले। उन्होंने 151 रनों की अपनी पारी में 151 गेंदों का सामना किया और 14 चौके व तीन छक्के लगाए। वहीं पहले विकेट के लिए साथ देने वाले इब्राहिम जादरान ने 101 गेंदों में 80 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।

गुरबाज की इस आतिशी पारी के बाद सोशल मीडिया पर वह ट्रेंड करने लगे। कुछ फैन्स ने उनकी बल्लेबाजी की प्रशंसा करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर ट्रोल किया, क्योंकि पहले वनडे में पाक गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की थी, खासकर हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी ने।

यहां देखिए ट्विटर पर आईं प्रतिक्रियाएं-

 

मुकाबले की बात करें तो अफगानिस्तान ने गुरबाज के शतक और इब्राहिम जादरान के अर्धशतक की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए हैं। दोनों ओपनर के अलावा बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। मोहम्मद नबी ने 29 गेंदों में 29 रनों का योगदान दिया, जबकि हशमतुल्लाह 15 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए। जबकि नसीम शाह और उसामा मीर को 1-1 विकेट मिला।

यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत के बाद अब बाल-बाल बचे शिखर धवन, मौत को छूकर टक से लौटे वापस

Advertisement