वीरेंद्र सहवाग ने गौतम गंभीर पर बोला तीखा हमला; फैंस ने कहा 'जबरदस्त शॉट वीरू पाजी' - क्रिकट्रैकर हिंदी

वीरेंद्र सहवाग ने गौतम गंभीर पर बोला तीखा हमला; फैंस ने कहा ‘जबरदस्त शॉट वीरू पाजी’

वीरेंद्र सहवाग ने गौतम गंभीर पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें PR की कोई जरुरत नहीं हैं।

Gautam Gambhir and Virender Sehwag. (Image Source: Twitter)
Gautam Gambhir and Virender Sehwag. (Image Source: Twitter)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर Virender Sehwag ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर धमाकेदार शॉट लगाया है, और उनका निशाना इस समय सुर्खियों में चल रहे उनके पूर्व सलामी बल्लेबाजी साथी Gautam Gambhir हैं।

दरअसल, गौतम गंभीर इस समय गलत कारणों से सुर्खियों में हैं, उन्होंने कुछ फैंस को श्रीलंका में मिडिल फिंगर दिखा दी, जिसके चलते पहले उनकी खूब आलोचना हुई। जिसके बाद BJP सांसद ने खुलासा किया कि कुछ पाकिस्तानी फैंस भारत और कश्मीर को लेकर बकवास कर रहे थे, और वो उनसे हजम नहीं हुई, इसलिए एक भारतीय होने के नाते उन्होंने उस तरह की प्रतिक्रिया दी।

Virender Sehwag का शॉट सीधे Gautam Gambhir के दिल पर जा लगेगा

यह घटना जारी एशिया कप 2023 के दौरान घटित हुई, जिसे लेकर गौतम गंभीर और फैंस लगातार अपना-अपना पक्ष रख रहे हैं। इस बीच, एक X यूजर ने वीरेंद्र सहवाग से कहा कि गंभीर से पहले उन्हें सांसद बनना चाहिए था, जिस पर पूर्व आक्रामक सलामी बल्लेबाज ने बहस साफ, सटीक और तंज भरा जवाब दिया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यहां पढ़िए: हरभजन सिंह के कंधे पर बंदूक रख Gautam Gambhir ने साधा धोनी पर निशाना, लेकिन खुद हो गए फैंस के बाउंसर का शिकार

वीरेंद्र सहवाग ने गौतम गंभीर पर तंज कसते हुए कहा कि वह क्रिकेट और कमेंट्री बॉक्स में ही बहुत खुश हैं, और उन्हें सांसद बनने के लिए बहुत ऑफर दिए गए, लेकिन उन्हें राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है, क्योंकि उन्हें PR की कोई जरुरत नहीं हैं।

‘अधिकांश लोग केवल PR करते हैं’- वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग ने X पर लिखा: “मुझे राजनीति से किसी प्रकार की कोई रुचि नहीं है। पिछले दो चुनावों में दोनों प्रमुख पार्टियों ने मुझसे संपर्क किया है। मेरा मानना यह है कि अधिकांश मनोरंजन करने वाले या खिलाड़ियों को राजनीति में नहीं जाना चाहिए, क्योंकि अधिकांश अपने अपने अहंकार और पावर की भूख के लिए राजनीति में शामिल होते हैं, और वे लोगों को सच में कोई समय नहीं दे पाते हैं, हां कुछ अपवाद हैं, लेकिन सामान्य रूप से अधिकांश लोग केवल PR करते हैं। मुझे क्रिकेट में शामिल होने और कमेंट्री करने में बहुत आनंद मिलता है, और मेरी कभी भी सांसद बनने की इच्छा नहीं थी और ना कभी हो सकती है।”

यहां देखिए सहवाग के ट्वीट पर फैंस की प्रतिक्रियाएं-

 

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी इन 5 कारणों के चलते वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को धूल चटाएगा भारत भारत को 2011 वर्ल्ड कप जीताने वाले चैंपियन खिलाड़ी, जानें कहां है आज..? Big Breaking: भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन..! 5 बल्लेबाज जिन्होंने CPL में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 5 बल्लेबाज जिन्होंने World Cup 2019 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन ODI में विराट कोहली को सर्वाधिक बार आउट करने वाले टॉप-5 गेंदबाज 2019 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज 5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन