PSL 2023: मोहम्मद आमिर ने पीएसएल में विकेट लेने के बाद किया आपत्तिजनक सेलेब्रेशन, देंखे वीडियो
पाकिस्तान सुपर लीग के आठवें मैच में देखने को मिली ये घटना
अद्यतन - Feb 20, 2023 6:26 pm

पाकिस्तान सुपर लीग का आठवां सीजन 13 फरवरी, 2023 से शुरू हो चुका है और जारी सीजन में एक के बाद एक बेहतरीन मैच देखने को मिल रहे हैं। तो वहीं 19 फरवरी को कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच हुए मैच में मोहम्मद आमिर ने विकेट लेने के बाद, एक अजीब सेलेब्रेशन किया है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
बता दें कि मैच में कराची किंग्स से मिले 186 रनों का जब लाहौर कलंदर्स पीछा कर रही थी तो तब शाई होप (1) का विकेट लेने के बाद मोहम्मद आमिर ने WWE के डीएक्स टीम की तरह सेलेब्रेट किया है।
देंखे वीडियो
Triple H ❌
Shawn Michaels❌
Mohammad Amir ✅Amir pulled out the infamous DX celebration from WWE after dismissing Shai Hope, in a match where students and kids under the age of 18 were invited to watch cricket at 50% discount.
See the reason here 👇https://t.co/DRMQeBnqyZ pic.twitter.com/tHeGgMtbY2
— Farid Khan (@_FaridKhan) February 20, 2023
कराची किंग्स बनाम लाहौर कलंदर्स मैच का हाल:
बता दें कि मैच में लाहौर कलंदर्स ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और कराची किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए।
कराची की ओर से जेम्स विंस ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए तो मैथ्यू वेड ने 36 और इमाद वसीम ने 35 रनों का योगदान दिया। दूसरी तरफ कलंदर्स की ओर से गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी, जमान खान, हारिस रऊफ और लियाम डाॅसन को 1-1 विकेट मिला।
तो वहीं इसके बाद कराची किंग्स से मिले 186 रनों के जबाव में लाहौर कलंदर्स की पूरी टीम 17.3 ओवर में 118 रनों पर ऑल आउट हो गई। लाहौर की ओर से मिर्जा ताहिर बैग ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए व और कोई बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका।
कराची की ओर से अकिफ जावेद ने 4, आमेर यामीन व वेन कटिंग ने 2-2 और इमाद वसीम व मोहम्मद आमिर को 1-1 विकेट मिला। बता दें कि मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही कराची ने लीग में अपनी पहली जीत हासिल की है और इस जीत के बाद वह पाॅइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।