वुमैंस क्रिकेट पर मेहरबान हुआ MCA, भारत के इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचौं के लिए स्टेडियम में निशुल्क प्रवेश 

6 दिसंबर से शुरू हो रही है भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज

Advertisement

Indian Women Cricket Team (Image Credit- Twitter X)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम जल्द ही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की ऑल फाॅर्मेट सीरीज में मेजबानी करने वाली है। तो वहीं इस दौरे के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम का भारत दौरा 6 दिसंबर से शुरू होने वाले तीन मैचों की टी-20 सीरीज से शुरू होगा। हालांकि, इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट की ए टीम 29 दिसंबर से इंग्लैंड की ए टीम से तीन मैचों की टी-20 सीरीज में सामना करेगी। यह सभी मैच मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे।

MCA ने लिया ऐतिहासिक फैसला

बता दें कि इंग्लैंड की भारतीय महिला टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज के शुरू होने से पहले मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) के सचिव अजिंक्य नाइक ने बड़ी घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए एमसीए अध्यक्ष और शीर्ष परिषद की बैठक में फैसला लिया गया है कि महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इन दोनों सीरीज के दौरान स्टेडियम में क्रिकेट फैंस को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा।

तो वहीं इंग्लैंड के इस दौरे के बारे में जानकारी दें तो तीन मैचों की टी-20 सीरीज खत्म होने के बाद 14 से 17 दिसंबर के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा। दूसरी ओर, इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत 21 से 24 दिसंबर के बीच एकमात्र टेस्ट मैच से करेगी।

तो वहीं इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज दोनों टीमों के बीच खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 28 दिसंबर को खेल जाएगा। तो वहीं इसके बाद दूसरा वनडे मैच 30 दिसंबर और 2 जनवरी 2024 को तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- ‘उसे चोट लगी है और सही नहीं लगा होगा’ Jasprit Bumrah की गुप्त इंस्टाग्राम स्टोरी पर K Srikkanth

Advertisement