मुकाबलों में Suryakumar Yadav लगातार साबित हो रहे हैं जीरो, लेकिन नेट्स में बन रहे हैं हीरो - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुकाबलों में Suryakumar Yadav लगातार साबित हो रहे हैं जीरो, लेकिन नेट्स में बन रहे हैं हीरो

Suryakumar Yadav रहे हैं अभी तक दोनों मैचों में पूरी तरह से बल्लेबाजी में फ्लॉप।

Suryakumar Yadav (Image Credit- Instagram)
Suryakumar Yadav (Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया के खिलाड़ियों और फैन्स को टी20 वर्ल्ड कप में Suryakumar Yadav से काफी उम्मीद है, लेकिन SKY सभी की उम्मीदों पर फ्लॉप बल्लेबाजी कर पानी फेर रहे हैं। जहां अभी तक हुए दोनों मैचों में ये खिलाड़ी अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया है, लेकिन सोशल मीडिया पर SKY खुद को हीरो दिखाने में लगे हैं।

Suryakumar Yadav के प्रदर्शन पर डालते हैं नजर

टीम इंडिया के बल्लेबाज Suryakumar Yadav टी20 प्रारूप के प्रमुख बल्लेबाज हैं, जहां इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम से खेलते हुए इस प्रारूप में चार शतक लगाए है। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वो अभी तक कुछ नहीं कर पाए हैं, जहां आयरलैंड के खिलाफ ये खिलाड़ी महज 2 रन पर आउट हो गया था। तो वहीं पाकिस्तान के खिलाफ SKY ने सिर्फ 7 रन बनाए थे, जो टीम के लिए आगे के मुकाबलों को देखते हुए चिंता का विषय है।

सिर्फ नेट्स में ही चलता है Suryakumar Yadav का बल्ला

*Suryakumar Yadav रहे हैं अभी तक दोनों मैचों में पूरी तरह से बल्लेबाजी में फ्लॉप।
*इस बीच USA के खिलाफ होने वाले मैच से पहले उन्होंने अपनी एक तस्वीर की पोस्ट।
*तस्वीर में वो नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए दिखे, साथ ही लिखा तस्वीर को लेकर गजब कैप्शन।
*लगातार फ्लॉप होने पर फैन्स ने SKY को कमेंट बॉक्स में किया बुरी तरह से Troll

एक नजर Suryakumar Yadav के नए सोशल मीडिया पोस्ट पर

कुछ दिनों पहले बल्लेबाज ने शेयर किया था एक मजेदार वीडियो

बाकी के बल्लेबाज भी कर रहे हैं अपनी बारी का इंतजार

दूसरी ओर अगर SKY का ऐसा ही फ्लॉप प्रदर्शन जारी रहा तो, बाकी और भी बल्लेबाज हैं जो अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। जहां इस लिस्ट में संजू सैमसन का नाम सबसे पहले आता है, जो IPL से गजब की लय में नजर आ रहे हैं और दमदार प्रदर्शन करने का दम रखते हैं। वहीं दूसरे नंबर पर नाम आता है यशस्वी जायसवाल का, जो युवा हैं और धाकड़ बल्लेबाजी करना जानते हैं।

close whatsapp