Cheteshwar Pujara की तस्वीर देख भावुक हुए फैन्स, पूछा- कब हो रही है टीम इंडिया में वापसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

Cheteshwar Pujara की तस्वीर देख भावुक हुए फैन्स, पूछा- कब हो रही है टीम इंडिया में वापसी

Cheteshwar Pujara ने मैदान से अपनी नई तस्वीर की है शेयर।

Cheteshwar Pujara (Image Credit- Instagram)
Cheteshwar Pujara (Image Credit- Instagram)

वो दिन दूर नहीं जब Cheteshwar Pujara इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देंगे, टीम इंडिया के बाद इस खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट में भी मौके नहीं मिल रहे हैं। साथ ही पुजारा को भी पता है कि अब युवा खिलाड़ियों के बीच उनकी जगह नहीं बनती, ऐसे में ये खिलाड़ी अब अपना ज्यादा समय सोशल मीडिया पर बिता रहा है और फैन्स के संग कुछ ना कुछ शेयर कर रहा है।

सभी के प्लान से बाहर हो गए हैं Cheteshwar Pujara

जी हां, Cheteshwar Pujara के लिए अब टीम इंडिया के रास्ते बंद होते हुए नजर आ रहे हैं, साथ ही अब वो टीम इंडिया के Selectors के प्लान से भी बाहर होते दिख रहे हैं। कुछ ही दिनों में Duleep Trophy का आगाज होगा, लेकिन पुजारा का किसी भी टीम में चयन नहीं हुआ है और ऐसे में इस खिलाड़ी का अब टीम इंडिया में भी शायद चयन ना हो आगे।

फैन्स के संग खास तस्वीर शेयर की Cheteshwar Pujara ने

*बल्लेबाज Cheteshwar Pujara ने मैदान से अपनी नई तस्वीर की है शेयर
*जहां इस तस्वीर में पुजारा दिख रहे हैं अपने बल्ले के साथ पोज देते हुए।
*वहीं फैन्स ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा- कब टीम इंडिया में वापसी कर रहे हो।
*कुछ फैन्स ने लिखा- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BGT में आपका खेलना जरूरी है।

Cheteshwar Pujara के पोस्ट पर डालते हैं एक नजर

फिटनेस आज भी कमाल है इस खिलाड़ी

टीम इंडिया से खेलते हुए शानदार रहा पुजारा का सफर

पुजारा ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2023 में खेला था, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच था। दूसरी ओर इस बल्लेबाज को टीम इंडिया से ज्यादा मौके टेस्ट क्रिकेट में ही मिले हैं और फिर उनपर टेस्ट क्रिकेटर का टैग लग गया था। वहीं अपने इंटरनेशनल करियर में पुजारा ने भारतीय टीम से 5 वनडे मैच भी खेले हुए हैं, दूसरी ओर पुजारा अभी तक टीम इंडिया से 103 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। जिसमें वो 7195 रन बनाए चुके हैं, साथ ही उनके नाम 19 शतक और 35 अर्धशतक भी हैं।

close whatsapp