पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच हुए पहले टेस्ट मुकाबले को लेकर कामरान अकमल ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच हुए पहले टेस्ट मुकाबले को लेकर कामरान अकमल ने दिया बड़ा बयान

अगर पाकिस्तान को अपने देश में टेस्ट क्रिकेट को जीवित रखना है तो उन्हें अपने रवैए को बदलना होगा। हमें आक्रमक खेल दिखाना होगा: कामरान अकमल

Kamran Akmal
Kamran Akmal. (Photo Source: Twitter)

कामरान अकमल ने यह बयान दिया है कि हाल ही में संपन्न हुए पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मुकाबले में तमाम प्रशंसक ऊब गए थे। बता दें, यह मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया था।

अपने यूट्यूब चैनल में बात करते हुए कामरान अकमल ने कहा कि अगर पाकिस्तान टीम ने अपना रवैया नहीं बदला तो प्रशंसकों के बीच टेस्ट क्रिकेट का उत्साह खत्म हो जाएगा।

कामरान अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल में कहा कि, ‘टेस्ट मुकाबले के दौरान तमाम प्रशंसक ऊब गए थे। अगर पाकिस्तान ऐसे ही खेलती रहेगी तो प्रशंसकों को टेस्ट प्रारूप से काफी समस्या हो जाएगी। अगर पाकिस्तान को अपने देश में टेस्ट क्रिकेट को जीवित रखना है तो उन्हें अपने रवैए को बदलना होगा। हमें आक्रमक खेल दिखाना होगा।’

अगर खराब रोशनी की वजह से मुकाबला बंद ना हुआ होता तो न्यूजीलैंड इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेता: कामरान अकमल

बता दें, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुआ पहला टेस्ट मुकाबला ड्रॉ में अंत हुआ। न्यूजीलैंड को 15 ओवर में 138 रन बनाने थे और उन्होंने 7.3 ओवर में 1 विकेट खोकर 61 रन बना लिए थे। हालांकि खराब रोशनी की वजह से मुकाबले को खत्म कर दिया गया। इसी को लेकर कामरान अकमल ने अपना पक्ष रखा है।

कामरान अकमल ने कहा कि, ‘ क्या पाकिस्तान यह सोच रही थी कि न्यूजीलैंड बल्लेबाज बिना बल्ले के खेलने उतरेंगे? मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि उन्होंने उस समय पारी को घोषित क्यों किया। उनको क्या लगा कि लोग उनकी इस बहादुरी की प्रशंसा करेंगे। मैं सच बोल रहा हूं अगर खराब रोशनी की वजह से मुकाबला खत्म ना हुआ होता तो न्यूजीलैंड इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेती।’

अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरा और अंतिम फाइनल मुकाबला 2 जनवरी से नेशनल स्टेडियम कराची में शुरू होगा। दोनों टीमें इस मैच को अपने नाम करने मैदान पर उतरेगी। दोनों टीमें आगामी टेस्ट में कई बदलाव कर सकती हैं।

close whatsapp