इंग्लैंड के लिए बड़ी खबर, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर लौटे नेट्स में

तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने इंस्टाग्राम पर लगाई है एक वीडियो स्टोरी।

Advertisement

Jofra Archer (Photo Source: Instagram)

तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर करीब डेढ़ साल से क्रिकेट मैदान पर नजर नहीं आए हैं, बल्लेबाजों के लिए काल कहे जाने वाले इस खिलाड़ी को चोट ने जकड़ रखा था। लेकिन अब आर्चर को लेकर एक बड़ी अपडेट निकलकर सामने आई है, जो इंग्लैंड टीम को राहत देगी।

Advertisement
Advertisement

तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर IPL से हुए मालामाल

तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को इस साल के IPL मेगा ऑक्शन में मुंबई टीम ने खरीदा था, इस टीम को पता था कि वो इस साल नहीं खेलने वाले हैं। फिर भी टीम ने करोड़ों में इस खिलाड़ी को खरीदकर साल 2022 की तैयारी कर ली है, जहां जोफ्रा बुमराह के साथ रफ्तार को धार देंगे।

तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर क्रिकेट की पटरी पर लौट रहे हैं!

*तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने इंस्टाग्राम पर लगाई है एक वीडियो स्टोरी।
*इस स्टोरी में ये तेज गेंदबाज बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहा है।
*काफी समय बाद फिर से की है जोफ्रा ने नेट्स में वापसी।
*फिलहाल धीरे-धीरे बल्लेबाजी और बाद में शुरू करेंगे गेंदबाजी अभ्यास।

जोफ्रा की इंस्टा स्टोरी से ली तस्वीर

Jofra Archer (Photo Source: Instagram)

चोट लगने के बाद हुए इस खिलाड़ी के कई ऑपरेशन

अपनी रफ्तार से जोफ्रा अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के होश उड़ा चुके हैं, लेकिन चोट से इस रफ्तार के सौदागर का करियर थम सा गया और उनके कई ऑपरेशन अभी तक हो चुके हैं।

आर्चर ने 2021 में खेला था आखिरी मुकाबला?

इस खिलाड़ी ने डेढ़ साल पहले मैदान पर अपनी रफ्तार की धार दिखाई थी, उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच और आखिरी टी-20 मुकाबला साल 2021 की शुरूआत में खेला था। तो वहीं आर्चर का आखिरी वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था, जो सितंबर 2020 में खेला था।

Advertisement