टीम इंडिया में एंट्री ले सकता है ‘कार्तिक त्यागी’ नाम का तूफान, सिर्फ Hat-trick लेने में रखता है विश्वास

हाल ही में खत्म हुए UP T20 लीग का पहला खिताब काशी रुद्राक्ष ने जीता।

Advertisement

Kartik Tyagi (Image Credit- Instagram)

साल 2020 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप ने भारतीय टीम को कई भविष्य के सुपरस्टार खिलाड़ी दिए हैं, कार्तिक त्यागी का नाम भी उन खिलाड़ियों में शामिल है। रफ्तार के इस सौदागर ने जूनियर वर्ल्ड कप में अपनी छाप छोड़ी थी, वहीं अब एक बार फिर से ये गेंदबाज खबरों में आ गया है और इस बार भी त्यागी की ताबड़तोड़ गेंदबाजी उन्हें सुर्खियों में लाई है।

Advertisement
Advertisement

कार्तिक त्यागी को रास नहीं आया IPL इतना

अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले कार्तिक त्यागी ने राजस्थान टीम से अपने IPL करियर का आगाज किया था, साथ ही पंजाब के खिलाफ वो एक मैच में जीत के हीरो भी थे। कुछ सीजन बाद ही इस खिलाड़ी को SRH टीम ने खरीद लिया था, लेकिन जब से त्यागी SRH टीम में आए हैं तब से ना तो उनको मौके मिल रहे हैं और साथ ही चोट ने भी उनको काफी परेशान किया है।

बार-बार टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं कार्तिक त्यागी

*हाल ही में खत्म हुए UP T20 लीग का पहला खिताब काशी रुद्राक्ष ने जीता।
*इस लीग में कार्तिक त्यागी थे मेरठ की टीम का हिस्सा, किया दमदार प्रदर्शन।
*त्यागी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 6 मैचों में 15 विकेट किए थे अपने नाम।
*साथ इस दौरान कार्तिक ने 2 बार ली थी जबरदस्त Hat-trick भी।

UP T20 लीग से कार्तिक त्यागी की एक तस्वीर

एक नजर गेंदबाज के शानदार प्रदर्शन पर भी

टीम इंडिया के साथ रह चुका है ये खिलाड़ी

ये बात साल 2020 की है, जब टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने ऑस्ट्रेलिया गई थी, इस दौरान कार्तिक भी टीम इंडिया का हिस्सा था। युवा तेज गेंदबाज भारतीय टीम के साथ बतौर नेट गेंदबाज के तौर पर गया था, इस दौरान त्यागी ने अपने गेंदबाजी से सभी को काफी ज्यादा ही प्रभावित किया था। वहीं कार्तिक टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को काफी ज्यादा मानते हैं और उस दौरे पर उन्होंने बुमराह से काफी कुछ सीखा भी था।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

Advertisement