IPL 2022: आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक मारने वाले खिलाड़ियों पर डालिए एक नजर

पैट कमिंस ने सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेल दी।

Advertisement

Pat Cummins. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां संस्करण 26 मार्च से शुरू होने जा रहा है। IPL एक ऐसा प्रारूप है जहां हर एक बल्लेबाज खुद को साबित करने के लिए अपनी पारी को तेजी से खेलता है। पिछले कुछ सालों में इस टूर्नामेंट ने क्रिकेट को बदलकर रख दिया है, हर साल भारतीय फैंस IPL के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। आइये देखते हैं IPL के अभी तक के इतिहास में ऐसे कौन से बल्लेबाज हैं जिन्होंने सबसे कम गेंदों में 50 रनों का आंकड़ा छुआ है।

Advertisement
Advertisement

 सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले पांच खिलाड़ी

4. सुरेश रैना

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 2014 के क्वालीफायर में चेन्नई के लिए शानदार 87 रनों की पारी खेली थी। जिसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल थे। रैना ने इस मैच में केवल 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। लेकिन 2022 की मेगा नीलामी में सुरेश रैना पर खिलाड़ी पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई।

3. सुनील नरेन

वर्ष 2017 में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की तरफ से हरफनमौला खिलाड़ी सुनील नरेन ने तूफानी पारी खेली थी। नरेन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ केवल 15 गेंदों में अर्धशतक जमाया था और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस मुकाबले को KKR ने 6 विकेट से जीत लिया था।

2. यूसुफ पठान

यूसुफ पठान ने वर्ष 2014 के एक मैच में KKR को एक मुश्किल दौर से बाहर निकाला था। उस दौरान KKR अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही थी। यूसुफ पठान ने इस मैच में केवल 22 गेंदों 72 रनों की पारी खेली थी और केवल 15 गेंदों में 50 रन के आंकड़े को छुआ था। KKR ने लक्ष्य को 34 गेंदें रहते हासिल कर लिया था।

1. केएल राहुल

केएल राहुल एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें आप किसी भी प्रारूप में बल्लेबाजी करने को कह सकते हैं। इस खिलाड़ी ने वर्ष 2018 में दिल्ली के खिलाफ 16 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए थे और राहुल ने इस मैच में केवल 14 गेंदों में 50 रन बनाकर यूसुफ पठान और सुनील नरेन को पीछे किया था। इस तूफानी पारी की बदौलत वह अभी भी इस सूची में पहले स्थान पर काबिज हैं।

1. पैट कमिंस

IPL 2022 सीजन का 14वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच में खेला जा रहा था, जिसमें 162 रनों का पीछा कर रही KKR की टीम ने 101 के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे पैट कमिंस ने सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ टीम को मैच में जीत दिलाकर भी वापस लौटे। कमिंस ने 15 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से कुल 56 रनों की पारी खेली।

यहां पर देखिए अभी तक IPL में सबसे तेज अर्धशतकीय पारी खेलने वाले खिलाड़ी:

खिलाड़ी रन कितनी गेंदों में अर्धशतक विपक्षी टीम साल
पैट कमिंस 56* 14 मुंबई इंडियंस 2022
केएल राहुल 51 14 दिल्ली कैपिटल्स 2018
यूसुफ पठान 72 15 सनराइजर्स हैदराबाद 2014
सुनील नारायण 54 15 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2017
सुरेश रैना 87 16 पंजाब किंग्स 2014
इशान किशन 84 16 सनराइजर्स हैदराबाद 2021
क्रिस गेल 175* 17 पुणे वॉरियर्स इंडिया 2013
हार्दिक पांड्या 91 17 कोलकाता नाइट राइडर्स 2019
कायरन पोलार्ड 87 17 चेन्नई सुपर किंग्स 2021
एडम गिलक्रिस्ट 85 17 दिल्ली कैपिटल्स 2009
क्रिस मौरिस 82 17 गुजरात लॉयंस 2016
निकोलस पूरन 77 17 सनराइजर्स हैदराबाद 2020

आखिरी अपडेट 6 अप्रैल 2022 तक

IPL 2022 सीजन में सबसे तेज अर्धशतकीय पारियां:

खिलाड़ी रन कितनी गेंदों में अर्धशतक विपक्षी टीम स्थान
पैट कमिंस 56* 14 मुंबई इंडियंस एमसीए स्टेडियम, पुणे
एविन लुईस 55 23 चेन्नई सुपर किंग्स ब्रेब्रोन स्टेडियम, मुंबई
संजू सैमसन 55 25 सनराइजर्स हैदराबाद एमसीए स्टेडियम, पुणे
रॉबिन उथप्पा 50 25 लखनऊ सुपर जायंट्स ब्रेब्रोन स्टेडियम, मुंबई
आंद्रे रसेल 70 26 पंजाब किंग्स वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
शिवम दुबे 57 26 पंजाब किंग्स ब्रेब्रोन स्टेडियम, मुंबई
लियम लिविंगस्टोन 60 27 चेन्नई सुपर किंग्स ब्रेब्रोन स्टेडियम, मुंबई
इशान किशन 81 34 दिल्ली कैपिटल्स ब्रेब्रोन स्टेडियम, मुंबई
क्विंटन डी कॉक 61 34 चेन्नई सुपर किंग्स ब्रेब्रोन स्टेडियम, मुंबई

आखिरी अपडेट 6 अप्रैल 2022 तक

Advertisement