फरवरी 3- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Advertisement

Ravindra Jadeja, Virat Kohli, Babar Azam and Yashasvi Jaiswal. (Image Source: Getty Images)

1. भारत-इंग्लैंड टेस्ट के बीच दिग्गज क्रिकेटर के लिए आई बुरी खबर, कमेंट्री छोड़कर पहुंचे कानपुर

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के लिए एक बुरी खबर सामने आई। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी सास पुष्पा मेहरोत्रा का निधन हो गया, जिसकी वजह से उन्हें अचानक अपनी कमेंट्री ड्यूटी छोड़कर जाना पड़ा। वह तुरंत ही कानपुर के लिए रवाना हो गए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

Advertisement
Advertisement

2. Rajat Patidar बनेंगे टीम इंडिया के अगले ‘Virat Kohli’ ये 3 पॉइंट्स दे रहे हैं इस बात की गवाही

भारत और इंग्लैंड के बीच इस वक्त पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच भारत ने 28 रनों से हारा था। दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में वापसी करना चाहेगी। दूसरे टेस्ट मैच में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. टेस्ट क्रिकेट में लगातार फ्लाॅप साबित हो रहे Shubman Gill को मिला केविन पीटरसन का साथ, पढ़ें पूरी खबर

टेस्ट क्रिकेट में लगातार फ्लाॅप साबित हो रहे शुभमन गिल को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) का साथ मिला है। पीटरसन ने गिल का समर्थन करते हुए एक पोस्ट किया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. IND vs ENG 2024: विशाखापत्तनम में यशस्वी जायसवाल की रिकॉर्डतोड़ पारी को देख गद-गद हुए प्रज्ञान ओझा

पूर्व भारतीय स्पिनर और क्रिकेट कमेंटेटर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की पहली पारी में लगभग त्रुटिहीन शतक जड़ने के लिए युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की जमकर तारीफ की है। प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की उनके बेहतरीन शॉट चयन के लिए भी तारीफ की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. रोहित और राहुल भाई मैसेज भेजते रहे कि मुझे बड़ा स्कोर करने की जरूरत है: Yashasvi Jaiswal

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में शुरू हो चुका है। बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 257 गेंदों में 179* रनों की शानदार पारी खेली है। वहीं दूसरी ओर, अब अपनी इस पारी पर जायसवाल का बड़ा बयान सामने आया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. IND vs ENG 2024: 60 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने से लेकर सचिन-गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी करने तक, यशस्वी जायसवाल के कारनामों पर डालिए एक नजर

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 2 फरवरी को विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट में बेहद जबरदस्त प्रदर्शन किया। जायसवाल ने एक मैच्योर अप्रोच दिखाई, गियर बदले और गेंदबाजों को परेशान करते हुए 179 रन बनाकर नाबाद रहे। यशस्वी जायसवाल ने इस पारी के साथ 60 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. जाने क्यों Dasun Shanaka ने छोड़ी श्रीलंका क्रिकेट टीम की कप्तानी?

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने हाल में ही बड़ी घोषणा करते हुए जानकारी दी थी कि 32 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी दसुन शनाका (Dasun Shanaka) टीम की कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे। शनाका को वनडे में कुशल मेंडिस और टी20 में वानिंदु हसरंगा ने रिप्लेस किया। जबकि खेल के सबसे बड़े प्रारूप यानि टेस्ट क्रिकेट में दिमुथ करूणारत्ने टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. Ranji Trophy 2024: Round 5, Day 1 Highlights: पॉइंट्स टेबल, स्कोरकार्ड और किसने बनाया क्या रिकॉर्ड, जानें सब कुछ यहां-

रणजी ट्रॉफी 2024 5 जनवरी से भारत के अलग-अलग कोनों में शुरू हुआ था। अब तक चार राउंड्स में टीमें अपना खेल दिखाते हुए नजर आई है। रणजी ट्रॉफी 2024 का पांचवां राउंड आज 2 फरवरी से शुरू हुआ है। आज राउंड-5 के पहले दिन के खेल का सारा हाल आपको बताते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. “जनाब, आप शादी कब कर रहे हैं?”: जब मोहम्मद रिजवान ने किए बाबर आजम के चारों खाने चित; ऑडियो क्लिप ने इंटरनेट पर मचाया धमाल

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पाकिस्तान में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटरों में से एक हैं। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर एक स्पेस होस्ट किया था, जहां उन्होंने क्रिकेट से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथी मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने बाबर आजम (Babar Azam) से उनकी निजी जिंदगी के बारे में सवाल पूछ लिया, जिसका जवाब देते हुए वह झिझकते नजर आए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे Virat Kohli और Ravindra Jadeja, सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। हैदराबाद टेस्ट मैच में भारत को 28 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। दूसरा टेस्ट मैच आज 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं है। विराट कोहली (Virat Kohli) ने पर्सनल कारणों के चलते पहले दो टेस्ट मैचों से नाम वापस लिया था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

Advertisement