मोहम्मद आमिर ने रमीज राजा के फिक्सिंग बयान पर पूर्व PCB अध्यक्ष को जमकर लगाई फटकार
'रमीज राजा पढ़े-लिखे आदमी हैं और इसीलिए जब उन्होंने ऐसे बयान दिए तब किसी को उनसे उम्मीद नहीं थी कि वो ऐसा बोलेंगे': मोहम्मद आमिर
अद्यतन - Jan 1, 2023 12:53 pm

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व प्रमुख रमीज राजा के फिक्सिंग पर उनके बयान को लेकर अपना पक्ष रखा है। बता दें, हाल ही में रमीज राजा ने यह बयान दिया था कि जिन भी खिलाड़ियों के ऊपर फिक्सिंग का आरोप लगाया गया है उनकी वापसी नहीं होनी चाहिए।
मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए 2020 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टी-20 मुकाबला खेला था और इसके बाद ज्यादा मौके ना मिल पाने की वजह से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया। हालांकि पूर्व तेज गेंदबाज को नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग करने के लिए मंजूरी मिल गई और वो भी नए अध्यक्ष नजम सेठी के कहने पर। मोहम्मद आमिर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रमीज राजा के फिक्सिंग के बयान पर अपनी बात सामने रखी।
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक मोहम्मद आमिर ने कहा कि, ‘रमीज राजा पढ़े-लिखे आदमी हैं और इसीलिए जब उन्होंने ऐसे बयान दिए तब किसी को उनसे उम्मीद नहीं थी कि वो ऐसा बोलेंगे। जब वो बोलते हैं तो ऐसा लगता है कि सिर्फ उन्हीं के पास बोलने का अधिकार है और बाकी सब गलत है।
सबकी अपनी-अपनी सोच है। अगर 100 लोग मेरी बात पर सहमति नहीं करेंगे तो 10 लोग तो उसको मानेंगे। कुछ लोग मेरी बात को समझेंगे और कुछ लोग उससे दूर भागेंगे। लेकिन अगर आपको ऐसा लगता है कि सिर्फ एक आदमी सही है और बाकी सब गलत तो यह काम नहीं करने वाला है।’
पाकिस्तान टीम में फिर से मोहम्मद आमिर की हो सकती है वापसी
जब रमीज राजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष थे तब मोहम्मद आमिर को ज्यादा मौके नहीं मिले। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद आमिर ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
भले ही आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन ऐसी आशंका लगाई जा रही है कि उनकी जल्द ही राष्ट्रीय टीम में फिर से वापसी हो सकती है। अब नजम सेठी उनको जरूर मौका देना चाहेंगे।
मोहम्मद आमिर ने अभी तक पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 119 विकेट, 81 विकेट और 59 विकेट हासिल किए हैं। मोहम्मद आमिर की गेंदबाजी पूरे विश्वभर में प्रसिद्ध है और तमाम खिलाड़ी भी यही चाह रहे होंगे कि वो टीम में जबरदस्त वापसी करे।