‘उनका का भतीजा होना क्या कोई गुनाह है?’- इंजमाम उल हक के साथ अपनी तुलना होने पर बोले इमाम उल हक

इमाम उल हक ने पाकिस्तान के लिए अब तक शानदार प्रदर्शन किया है।

Advertisement

Imam-ul-Haq. (Photo Source: AAMIR QURESHI/AFP via Getty Images)

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने अब तक अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। इसी बीच इमाम ने कहा है कि क्या इंजमाम उल हक का भतीजा होना कोई गुनाह है। इमाम उल हक ने कहा उन्हें चाचा के कारण बहुत बातें सुनने को मिलती है। इमाम उल हक ने कहा कि जब लोग मेरे चाचा के साथ लोग मेरी तुलना करते हैं तो मुझे गुस्सा आता था। 

Advertisement
Advertisement

इमाम ने स्वीकार किया कि इस वजह से उन्हें अपने करियर के शुरुआती दौर में इसी वजह से डिप्रेशन से गुजरना पड़ा था। 27 वर्षीय ने कहा है कि वह काफी दबाव में था क्योंकि लोगों को उनसे काफी उम्मीदें थीं क्योंकि वह इंजमाम का भतीजा है। इमाम ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय टीम में उनका चयन घरेलू स्तर पर कड़ी मेहनत करने के बाद हुआ न कि किसी के प्रभाव से।

पाकिस्तान क्रिकेट के साथ एक इंटरव्यू में इमाम ने कहा, ‘सच बताऊ तो दिल काफी दफा किया है कि चाचू को बोलू मेरी क्या गलती थी। लोग कहते हैं कि मैंने इसे अच्छी तरह से हैंडल किया, लेकिन ऐसा नहीं है। मैं सिर्फ समय के साथ चलता गया क्योंकि मेरे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था। मैं पाकिस्तान टीम में दो अंडर-19 वर्ल्ड कप, 45 फर्स्ट क्लास मैच और कायद-ए-आजम में 50 के औसत से रन बनाने के बाद मुझे टीम में शामिल किया गया था।”

बाबर आजम ने मेरा काफी सपोर्ट किया- इमाम उल हक

इमाम ने आगे कहा कि, “शुरुआत में, मैं दबाव नहीं झेल सका और मैं झूठ नहीं बोलूंगा। मुझे नहीं पता था कि मुझे क्या करना चाहिए। और मैं यहां बाबर का जिक्र करना चाहूंगा। उन्होंने मुझे सपोर्ट करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई। हमने साथ में काफी क्रिकेट भी खेली है। अगर कोई दिक्कत होती तो बाबर आजम और मैं उसपर काफी चर्चा भी करते है।”

इमाम उल हक ने पाकिस्तान के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं। टेस्ट और वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। इमाम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 96 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इमाम ने अब तक पाकिस्तान के लिए 19 टेस्ट और 54 वनडे मैच खेले हैं।

Advertisement