रवि शास्त्री ने चैंपियंस ट्राॅफी के बीच दिया बोल्ड बयान | Crictracker Hindi

महिलाओं के सामने खेलने जैसा महसूस हो, केवल पुरुषों के सामने खेलने जैसा नहीं: रवि शास्त्री

आइए आपको शास्त्री के इस बयान के बारे में विस्तार से बताते हैं

Ravi Shastri and Wasim Akram (Image Credit- Twitter X)
Ravi Shastri and Wasim Akram (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और 1983 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का हिस्सा रहे रवि शास्त्री अक्सर अपने बोल्ड बयानों की वजह से जाने जाते हैं। लाइव कमेंट्री करते हुए शास्त्री ने कई बार ऐसी लाइनें कहीं, जिनकी आज तक मिसाल दी जाती है।

खैर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने हाल में ही जारी चैंपियंस ट्राॅफी के इतर कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद उस क्रिकेट शो की टीआरपी में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। गौरतलब है कि जारी आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी में शास्त्री अंग्रेजी के साथ हिंदी कंमेट्री पैनल का हिस्सा हैं।

हाल में ही वह एक टीवी शो ‘Shaz and Waz’ में नजर आए, जहां पर उन्होंने अपने बयान से सुर्खियां बटोरीं। बता दें कि Waz पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम का उपनाम है, जो उन्हें टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान ने दिया था। साथ ही इमरान ने शास्त्री को भी Shaz नाम दिया, जो काफी प्रसिद्ध हुआ।

खैर, इस शो की एक वीडियो में स्पोर्ट्स सेंट्रल यूट्यूब चैनल के हवाले से शास्त्री ने कहा- हम इसको ट्री ब्रेक के समय क्यों नहीं आजमाते। आप जानते हैं कि क्रिकेट एक गंभीर खेल है, जो करीब 6 घंटे तक एक पारी में चलता है।

शास्त्री ने दिया बोल्ड बयान

तो इस शो के दौरान शास्त्री को किसी और क्रिकेट एक्सपर्ट के साथ चर्चा करनी थी। शो वाले किसी गेस्ट को बुलाने वाले थे। शास्त्री ने पूछा गेस्ट कौन होगा, महिला या पुरुष। तो किसी ने शास्त्री ने से पूछा कि आपके पास क्या आयडिया है, तो उन्होंने कहा- एक महिला को चुनो, क्योंकि हम महिला क्रिकेट को भी तो बढ़ावा दे रहे हैं। एक महिला को गेस्ट के तौर पर चुनना कहीं बेहतर है। यह जानना जरूरी है।

दूसरी ओर, शास्त्री के इस बोल्ड बयान के बाद शो की टीआरपी पर बड़ा प्रभाव पड़ा। इस बयान के बाद जब शो में महिला एलिमेंट को जोड़ा गया, तो शो टाॅप 10 क्रिकेट शो में शामिल हो गया, और दर्शकों की संख्या में करीब 65 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

close whatsapp