IND vs AUS: ‘अपने IPL दोस्तों को भूल जाओ और प्रदर्शन पर ध्यान दो’ ऑस्ट्रेलिया को लेकर बोले रवि शास्त्री

नागपुर टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदते हुए पारी और 132 रनों से जीत दर्ज की थी।

Advertisement

Australia and Ravi Shastri (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस समय चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर है। तो वहीं नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने पारी और 132 रनों से जीत दर्ज की थी। मैच में जडेजा और अश्विन की स्पिन गेंदों का कंगारू बल्लेबाजों के पास कोई जबाव नहीं था।

Advertisement
Advertisement

साथ ही बता दें कि अब दोनों टीमों के बीच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में 17 फरवरी से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। लेकिन इस मैच के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विश्व कप विजेता खिलाड़ी और कोच रवि शास्त्री ने बड़ी सलाह दे डाली है।

शास्त्री ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को भारत की पिचों से दोस्ती छोड़ देनी चाहिए और दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में कुछ बेहतर प्रदर्शन करके दिखाना चाहिए। इसके लिए उन्होंने टीम को सलाह दी है कि अपने IPL दोस्तों को भूल जाओ।

शास्त्री का दिल्ली टेस्ट से पहले बड़ा बयान

बता दें कि दिल्ली में दूसरा टेस्ट शुरू होने से पहले रवि शास्त्री ने द एज न्यूजपेपर में लिखे काॅलम के अनुसार कहा, मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम से कहूंगा कि वे अपने इंडियन प्रीमियर लीग के दोस्तों को पीछे छोड़ दें और उन्हें बाद के लिए रखें व प्रदर्शन पर ध्यान दें।

शास्त्री ने आगे कहा, नागपुर की पिच से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को कुछ ज्यादा ही मेलजोल था। मैं उन्हें दिल्ली टेस्ट में एक बेहतर इंटेट के साथ आते हुए देखना चाहता हूं। साथ ही शास्त्री ने अपने इस काॅलम में मिचेल स्टार्क के लिए लिखा-

ऑस्ट्रेलिया के लिए वह एक और पाॅजिटिव संभावना है कि दूसरे टेस्ट मैच खेलने के लिए मिचेल स्टार्क फिट हो सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो उसे खेलना होगा। वह नई गेंद से घातक हो सकता है और रिवर्स स्विंग से भी भारत के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है।

Advertisement