Hardik Pandya को अपना दिल दे बैठी थी ये महिला फैन्स, पूरी तरह घेर लिया था ऑलराउंडर को
कुछ फैन्स के साथ Hardik Pandya का एक वीडियो आया सोशल मीडिया पर सामने।
अद्यतन - Oct 24, 2024 2:21 pm

एक समय था जब Hardik Pandya को फैन्स स्टेडियम में गालियां देते थे, IPL के दौरान उनको जमकर Troll किया गया था। लेकिन फिर हार्दिक ने अपने खेल से ऐसा जवाब दिया कि, हर कोई उनका फैन हो गया। इस कड़ी में हार्दिक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ महिला फैन्स पांड्या को देख क्रेजी हो गई।
टेस्ट क्रिकेट में वापसी होती नजर नहीं आ ही है
कुछ समय पहले Hardik Pandya विदेश में लाल गेंद से अभ्यास करते हुए स्पॉट हुए थे, जिसके बाद उनको लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे थे। जिसके तहत रिपोर्ट्स आने लगी की थी हार्दिक रणजी ट्रॉफी खेलेंगे, साथ ही वो BGT के जरिए टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। लेकिन अब ऐसा कुछ भी होता हुआ नजर नहीं आ रहा है, साथ ही वो रणजी ट्रॉफी भी नहीं खेल रहे हैं। वैसे हार्दिक ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच और फर्स्ट क्लास मैच साल 2018 में खेला था।
महिला फैन्स तो क्रेजी हो गई Hardik Pandya को देख
*कुछ फैन्स के साथ Hardik Pandya का एक वीडियो आया सोशल मीडिया पर सामने।
*जहां इन फैन्स के ग्रुप के साथ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या करवा रहे थे तस्वीरें क्लिक।
*महिला फैन्स हार्दिक को देख हो गई क्रेजी, तस्वीर लेने के बाद हाथ मिलाने के लिए हुई उत्साहित।
*इस दौरान हार्दिक ने भी नहीं किया किसी को मना, सभी से मिलाया हाथ और की बात।
Hardik Pandya अपने फैन्स के साथ हुए स्पॉट
Hardik Pandya taking a picture with fans! ❤️
– Kung Fu Pandya, the crowd favorite.pic.twitter.com/jyxOhkiXBI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 24, 2024
हाल ही में ये क्यूट पोस्ट भी किया था शेयर
टी20 सीरीज कब खेलेगी अब टीम इंडिया?
इस समय टीम इंडिया 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ, उसके बाद अगले महीने भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी। जहां भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसमें कुल 4 मैच होंगे। साथ ही ये साल की आखिरी टी20 सीरीज होगी टीम इंडिया की, इस टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर चली जाएगी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए। साथ ही हर कोई BGT सीरीज के लिए हद से ज्यादा उत्साहित है।