केएल राहुल के लिए बोलना वेंकटेश को भी पड़ा था भारी, कई लोगों ने की थी उनकी जमकर आलोचना

वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि राहुल के लिए बोलना उनके लिए भी काफी भारी पड़ गया था और कई लोगों ने उनकी भी जमकर आलोचना की थी।

Advertisement

Venkatesh Prasad and KL Rahul (Pic Source-Twitter)

पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने पिछले काफी समय से केएल राहुल के फॉर्म को लेकर उनकी जमकर आलोचना की है। एक महीने पहले वेंकटेश प्रसाद ने सोशल मीडिया पर केएल राहुल के खराब फॉर्म को लेकर उनपर जमकर भड़ास निकाली थी। सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ वेंकटेश ने भारतीय बल्लेबाज को लेकर टिप्पणी की थी वहीं दूसरी ओर आकाश चोपड़ा ने उनका साथ दिया था।

Advertisement
Advertisement

अब एक महीने बाद जब चीजें काफी शांत हो गई है तब वेंकटेश प्रसाद ने इस चीज पर अपनी चुप्पी तोड़ी कि आखिर वो क्यों राहुल को लेकर टि्वटर में बयान दे रहे थे। यही नहीं उन्होंने केएल राहुल की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी की भी जमकर तारीफ की थी। वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि राहुल के लिए बोलना उनके लिए भी काफी भारी पड़ गया था और कई लोगों ने उनकी भी जमकर आलोचना की थी।

लोग क्या सोचते हैं मुझे उससे कोई मतलब नहीं: वेंकटेश प्रसाद

वेंकटेश प्रसाद ने CNN न्यूज़ 18 में कहा था कि, ‘मेरी किसी के खिलाफ भी कोई भी लड़ाई नहीं है, मुझे जो कुछ भी सही लगता है मैं वही बोलता हूं। कुछ लोगों को यह बात ठीक लगती है और बाकियों को नहीं। यह सब उनके ऊपर है कि वो क्या सोचते हैं। ऐसा नहीं है कि मैंने सिर्फ केएल राहुल के लिए ही बोला है। सरफराज अहमद को लेकर भी मैंने अपना पक्ष रखा था।

सरफराज अहमद ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और उसको लेकर भी मैंने अपना पक्ष रखा था। मुझे इस बात पर पूरा भरोसा है कि मैंने रेखा पार नहीं की। कुछ लोगों ने इसे गंभीर लिया और कुछ ने तो मेरी जमकर आलोचना भी की।’

पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि, ‘मैं केएल राहुल का बहुत सम्मान करता हूं। मैंने उनको तब से देखा है जब वो अंडर-16 में खेलते थे जिसे अब लगभग 15 साल हो चुके हैं। कर्नाटका के लिए मैंने अलग-अलग स्तर में उनके साथ काम किया है। उन्हें काफी मौके दिए गए जो कि सही बात है क्योंकि उनके अंदर अच्छी बल्लेबाजी करने की काबिलियत है।

हालांकि जितना टैलेंट उनके अंदर है उस हिसाब से उन्होंने बल्लेबाजी नहीं की है। मुझे पूरा भरोसा है कि अगले कुछ महीनों में वो काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मुझे ऐसा लगता है इसलिए मैंने यह बात कही है।’

Advertisement