'फाइनली कुछ तो अच्छा हुआ'- कराची टेस्ट में सरफराज को मौका मिलने पर फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘फाइनली कुछ तो अच्छा हुआ’- कराची टेस्ट में सरफराज को मौका मिलने पर फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

सरफराज खान पाकिस्तान के लिए 50वां टेस्ट मुकाबला खेल रहे हैं। 

Sarfaraz Ahmed (Image Credit- Twitter)
Sarfaraz Ahmed (Image Credit- Twitter)

न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान टीम की प्लेइंग इलेवन में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद की वापसी हुई है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है।

साथ ही बात दें कि इस मैच के लिए व्हाइट बाॅल क्रिकेट में पाकिस्तान टीम के उपकप्तान मोहम्मद रिजवान को बाहर बिठाया गया है। तो वहीं पाक टीम के इस फैसले से क्रिकेट फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं और इस अनुभवी बल्लेबाज के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट पर करते दिख रहे हैं।

वहीं आपको इस टेस्ट सीरीज के बारे में बताएं तो इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद पाकिस्तान की यह न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की आज 26 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। बता दें कि इस साल जून में इंग्लैंड के साथ टेस्ट क्रिकेट खेलने के बाद न्यूजीलैंड अब कोई टेस्ट सीरीज खेल रही है। साथ ही टिम साउदी अब कीवी टीम के नए टेस्ट कप्तान हैं, जबकि केन विलियमसन एक खिलाड़ी के तौर पर टीम में खेलेंगे।

3 साल बाद टेस्ट मैच खेल रहे हैं सरफराज

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ करीब तीन साल बाद सरफराज अहमद कोई टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आ रहे हैं। वह आखिरी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2019 में टेस्ट मैच खेले थे। हालांकि इसके बाद उन्हें कई द्विपक्षीय सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई थी। बत दें कि यह सरफराज का 50वां टेस्ट मैच भी है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन- 

अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम (कप्तान), सऊद शकील, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), आगा सलमान, नौमान अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद और मीर हमजा।

देखें फैंस ने किस तरह दिए रिएक्शन

close whatsapp