फॉर्म में लौटने के बाद कप्तान एरॉन फिंच ने कहा, इस पारी के लिए की थी कड़ी मेहनत
अद्यतन - Mar 8, 2019 10:10 pm

रांची में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया तीसरा वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया टीम ने टीम इंडिया को हराते हुए वनडे सीरीज़ में रोमांच पैदा कर दिया। टीम इंडिया सीरीज़ में 2-0 से आगे थी। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के जीतने के बाद सीरीज़ 2-1 के आंकड़ें पर आ गई है।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से रखे गए 313 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 48.2 ओवरों में 281 रनों पर ऑलआउट हो गई। कंगारू टीम ने मैच 32 रनों से जीत लिया।
उस्मान ख्वाजा की दमदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब नवाजा गया। ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए पहले विकेट की साझेदारी 193 रनों की हुई। जिसके बाद टीम इंडिया बैकफुट पर चली गई।
एरॉन फिंच की बेहतरीन पारी
सलामी जोड़ी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ रन बनाए। एरॉन फिंच और उस्मान ख्वाजा ने 193 रन बनाए। एरॉन फिंच ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 93 रन बनाए। उन्होंने 99 गेंदों में 93 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए।
एरॉन फिंच ने मैच के बाद उस्मान ख्वाजा की जमकर तारीफ की। एरॉन फिंच ने कहा कि ख्वाजा ने दमदार पारी खेली। फिंच ने कहा कि जीत काफी खास है।
एरॉन फिंच ने कहा कि वह पिछले दो मैचों में रन नहीं बना पा रहे थे। बावजूद इसके उन्हें भरोसा था कि वह रन बनाएंगे। इसलिए उन्होंने खूब मेहनत की और पिच पर उतरकर शानदार शॉट लगाए।