फिंच ने फॉर्म वापसी पर कहा, एक पारी के लिए की इतनी कड़ी मेहनत

Advertisement

Aaron Finch of Australia. (Photo by Bradley Kanaris/Getty Images)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 32 रनों से हरा दिया। इस हार के बाद भी भारतीय टीम सीरीज़ में पहले दो मैच जीतकर 2-1 से आगे है।

Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में उस्मान ख्वाजा और एरोन फिंच की पारी का खास योगदान रहा। उस्मान ख्वाजा ने शतक जमाया जबकि फिंच ने 93 रनों की पारी खेली। फिंच और उस्मान ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 31.ओवर में 193 रन जोड़ दिए।

फिंच इस दौरे पर अब तक खराब फॉर्म से गुज़र रहे थे,लेकिन इस मैच में उन्होंने भारतीय गेंदबाज़ों का विश्वास के साथ खेला। फिंच ने 99 गेंदों पर 10 चौके और 3 छ्क्कों के साथ 93 रन बनाए। वे अपने शतक से केवल 7 रन दूर रहकर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हुए।

फिंच आए फॉर्म में

32 रन से मैच जीतने के बाद फिंच ने टीम के प्रदर्शन पर संतोष जताय। उन्होंने कहा कि यह हमारे खिलाड़ियों का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा। इस विकेट पर 300 का स्कोर बनाना वास्तव में अच्छा बल्लेबाजी प्रदर्शन था। उन्होंने उस्मान ख्वाजा और ग्लेन मैक्सवेल की बल्लेबाज़ी की तारीफ की।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कह कि वास्तव में मैं मुश्किन दौर से गुजर रहा हूं और मुझे खुद पर विश्वास है कि मेरे बल्ले से रन निकलेंगे। अच्छी शुरुआत के साथ मजबूत साझेदारी करना अच्छा लगा। उस्मान के शानदार शतक के बाद जम्पा ने अच्छी गेंदबाजी की। इसके अलावा रिचर्डसन और पैट कमिंस ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। फिंच ने फॉर्म वापसी पर कहा कि मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और अपने खेल पर उतना ही मेहनत कर रहा हूं जितना कि मैं कर सकता हूं। एक अच्छी पारी की मुझे ज़रूरत थी।

उन्होंने भारतीय पारी के दौरान मिले जल्दी विकेट के लिए गेंदबाज़ों की सराहना की और कहा कि जिस तरह से हमने आगे की ओर गेंदबाजी की और तीन बड़े विकेट हासिल किए,यह अच्छा था।

Advertisement