‘मेरे लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण अंत’- लंका प्रीमियर 2023 से बाहर होने के पर बोले Hasan Ali 

लंका प्रीमियर लीग के एक मैच में खुद को चोटिल कर बैठे थे हसन अली 

Advertisement

Hasan Ali (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली का लंका प्रीमियर लीग 2023 में बड़ा ही दुखद अंत हुआ है। बता दें कि अली अभी तक इस टूर्नामेंट खेले गए पांच मुकाबलों में 16.12 की औसत और 6.79 की बेहतरीन इकाॅनमी से कुल 8 विकेट अपने नाम कर चुके थे। तो वहीं उनकी टीम दाबुंला ऑरा ने 8 मैच में से 6 में जीत दर्ज कर पाॅइंट टेबल में पहले स्थान पर फिनिश किया था।

Advertisement
Advertisement

हालांकि, कल 17 अगस्त को दाबुंला ऑरा और गाले टाइटंस के बीच खेले गए मैच में अली खुद को चोटिल करा बैठे हैं। इस मैच को दाबुंला ने टाइंटस के खिलाफ जीत हासिल की है, तो वहीं अली ने इस मैच में 3 तीन ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। तो वहीं अब हसन अली ने इस मैच में लगी अपनी चोट पर बड़ा बयान दिया है। अली ने कहा है कि उनके लिए यह टूर्नामेंट का दुर्भाग्यपूर्ण अंत है।

Hasan Ali ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि आज 18 अगस्त को हसन अली ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा- मुझे ये बताते हुए बड़ा दुख हो रहा है कि कल खेले गए क्वालीफायर 1 के दौरान मेरी उंगली में चोट लग गई थी, और मुझे इसके लिए सर्जरी करानी पड़ी है। मेरे लिए यह पर्सनली एक बड़े टूर्नामेंट का दुर्भाग्यपूर्ण अंत है।

हालांकि, मैं इस टूर्नामेंट की कुछ पाॅजिटिव चीजों को देखना चाहूंगा व मेरे देखभाल के लिए टीम मैनेजमेंट और मेडिकल स्टाफ को धन्यवाद देना चाहूंगा। सभी फैंस को बहुत-बहुत धन्यवाद। फैंस मेरे रिकवर होने के लिए प्रार्थना करें।

देखें हसन अली का सोशल मीडिया ट्वीट

तो वहीं आपको बता दें कि हसन अली की लंका प्रीमियर लीग की टीम दाबुंला ऑरा, इस सीजन के फाइनल में पहुंच चुकी है। तो वहीं उसका फाइनल मैच में क्वालिफायर 2 जीतने वाली टीम से सामना होगा।

ये भी पढ़ें- अगस्त 18- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

 

Advertisement