रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को कोई भी नहीं तोड़ पाएगा, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की लिस्ट में हुए हैं शामिल

टेस्ट में 100 जीत दर्ज करने वाले पहले खिलाड़ी रिकी पोंटिंग थे जबकि वनडे में विवियन रिचर्ड्स ने यह है कारनामा हासिल किया था।

Advertisement

Rohit Sharma. (Image Source: Getty Images)

11 जनवरी को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया और तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इसी के साथ रोहित शर्मा पहले खिलाड़ी बन गए है जिन्होंने टी20 में 100 जीत दर्ज की हैं।

Advertisement
Advertisement

बता दें, टेस्ट में 100 जीत दर्ज करने वाले पहले खिलाड़ी रिकी पोंटिंग थे जबकि वनडे में विवियन रिचर्ड्स ने यह है कारनामा हासिल किया था। आज हम आपको बताते हैं उन तीनों ही खिलाड़ियों के बारे में जो अलग-अलग फॉर्मेट में 100 जीत दर्ज करने वाले पहले खिलाड़ी रहे।

1- रिकी पोंटिंग टेस्ट में

PERTH, AUSTRALIA – DECEMBER 03: Ricky Ponting of Australia acknowledges the crowd after he was dimissed playing his last international match during day four of the Third Test Match between Australia and South Africa at WACA on December 3, 2012 in Perth, Australia. (Photo by Robert Cianflone/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। यही नहीं उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

रिकी पोंटिंग ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर में 168 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 51 के ऊपर के औसत और 58 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 13378 रन बनाए। यही नहीं रिकी पोंटिंग पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने टेस्ट में 100 जीत दर्ज की थी। उन्होंने यह कारनामा 2011 में श्रीलंका के खिलाफ किया था। गाले में खेले गए मुकाबले में रिकी पोंटिंग और उनकी टीम ने श्रीलंका को 125 रनों से हराया।

Page 1 / 3
Next

Advertisement