ईमानदारी से कहूं तो पिछले कुछ महीनों में हमारे कुछ खिलाड़ियों का फिटनेस लेवल नीचे चला गया है: सऊद शकील
पाकिस्तानी खिलाड़ी की फिटनेस अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती है।
अद्यतन - अगस्त 17, 2024 9:41 अपराह्न

हाल में ही पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट टीम के नए उपकप्तान सऊद शकील (Saud Shakeel) ने बड़ा बयान दिया है। शकील का कहना है कि हाल के समय में पाकिस्तान टीम का फिटनेस लेवल काफी गिर गया है। इस वजह से पाक टीम वर्ल्ड की बाकी टीमों की स्किल और फिटनेस के मामले में बराबरी नहीं कर पाती है।
गौरतलब है कि हाल में ही आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने खिलाड़ियों के फिटनेस में सुधार के लिए उन्हें आर्मी कैंप में भेजा था और ट्रेनिंग भी करवाई थी।
हालांकि, पीसीबी के इस फैसले के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों की खूब आलोचना देखने को मिली थी। खासकर जिस तरह से विकेटकीपर आजम खान और बाबर आजम ट्रेनिंग कर रहे थे। लेकिन अब सऊद शकील ने इस मसले पर बड़ा बयान दिया है।
सऊद शकील ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले सऊद शकील ने स्पोर्ट्सकीड़ा के हवाले से कहा- ईमानदारी से कहूं तो पिछले कुछ महीनों में हमारे कुछ खिलाड़ियों का फिटनेस लेवल नीचे चला गया और उन्होंने इसे स्वीकार भी किया। हम वर्तमान में अपने फिटनेस स्तर पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हम भविष्य में भी इसे बेहतर बनाने की उम्मीद कर रहे हैं।
दूसरी ओर, आजम खान की फिटनेस को लेकर मोहम्मद हफीज ने हाल में ही कहा था कि 6 हफ्ते की ट्रेनिंग करने के बाद, जब आजम खान उपस्थित हुए, तब भी उनके शरीर का वजन और शरीर में वसा का स्तर उतना ही था जितना कि 6 हफ्ते पहले था। इसके अलावा उनकी दौड़ने की क्षमता भी दूसरे खिलाड़ी से दोगुनी कम कम थी। अगर बाकी खिलाड़ी 2 किलोमीटर की दूरी को 10 मिनट में कर रहे हैं, तो आजम इसे 20 मिनट में कर रहे थे।