5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने सबसे कम पारियों में पूरे किए 2 हजार वनडे रन, लिस्ट में केएल राहुल का नाम शामिल
राहुल हाल में ही लिस्ट में शामिल हुए हैं।
अद्यतन - सितम्बर 10, 2023 7:56 अपराह्न

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखते हुए इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में काफी वनडे क्रिकेट खेला जा रहा है, ताकि सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे सकें। साथ ही भारतीय टीम भी एशिया कप 2023 में अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देती हुई नजर आ रही है।
दूसरी ओर, आपको बता दें कि जारी एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर फोर का तीसरा मैच खेला जा रहा है। तो वहीं इस मैच में केएल राहुल ने 14 रन बनाते ही एक अनोखे रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है।
वह अब भारत के लिए सबसे कम पारियों में 2 हजार वनडे रन बनाने वाले कुल पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। राहुल ने ऐसा करने के लिए कुल 53 पारियों का सहारा लिया। तो वहीं आइए जानते हैं राहुल के अलावा वो 4 खिलाड़ी और कौनसे हैं जिन्होंने ये कारनामा किया है-
4. विराट कोहली (Virat Kohli)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली हमारी लिस्ट में चौथे नंबर आते हैं। बता दें कि कोहली ने वनडे क्रिकेट में 2 हजार वनडे रन बनाने के लिए कुल 53 पारियों का सहारा लिया।