महिला आईपीएल: इन पांच आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने टीम खरीदने की दिखाई दिलचस्पी 

3 जनवरी को बीसीसीआई ने वूमेन आईपीएल के लिए पांच टीमों के स्वामित्व और संचालन के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं।

Advertisement

Women’s IPL. (Photo Source: Twitter)

कुछ ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल की पांच टीमों ने वूमेन आईपीएल (WIPL) के शुरू होने से पहले टीमें खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 3 जनवरी मंगलवार को वूमेन आईपीएल की पांच टीमों के स्वामित्व और संचालन के लिए एप्लिकेशन मंगाया था। गौरतलब है कि वूमेन आईपीएल 3 मार्च 2023 में शुरू होने जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले से ही आईटीटी (Invitation to Tender) दस्तावेज को इस उम्मीद में उठा लिया है कि वह महिला आईपीएल के लिए टीम की बोली लगाएंगे।

बता दें कि सीएसके फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा है कि उन्होंने वूमेन आईपीएल में टीमों की बोली लगाने के लिए और दस्तावेज खरीदने के लिए आवेदन किया है और इसके आसपास की इकोनोमिक्स पर नजर बनाए हुए है।

ये टीमें में भी है कतार में

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में काशी विश्वनाथन ने कहा, हमने बोली दस्तावेज खरीदने के लिए आवेदन किया है। अब हमें इसके इकोनोमिक्स के बारे में पता लगाना होगा। हमें इसमें रूचि है। अगर सीएसके के पास महिला टीम नहीं है तो यह अच्छा नहीं लगेगा और हम महिला क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहते हैं।

दूसरी तरफ सीएसके के बाद जिस आईपीएल टीम ने वूमेन आईपीएल में टीम खरीदने के लिए रूचि दिखाई है, उसका नाम है राजस्थान राॅयल्स। बता दें कि राजस्थान राॅयल्स के चेयरमेन रंजीत बरठाकुर ने पुष्टि की है कि उनकी टीम ने भी आईटीटी (Invitation to Tender) दस्तावेज को ले लिया है।

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान राॅयल्स के अलावा कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR), पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) भी वूमेन आईपीएल टीम खरीदने की रेस में बनी हुई है। खैर अब देखने लायक बात होगी कि कौनसी वर्तमान आईपीएल फ्रेंचाइजी महिला टीम खरीदती है।

Advertisement