2019 वर्ल्डकप में पाकिस्तान टीम मचा सकती है धमाल, ये हैं पांच कारण, नंबर तीन सबसे अहम

Advertisement

pakistan team (Photo by Kai Schwoerer/Getty Images)

पाकिस्तान टीम को छुपे रुस्तम टीम के तौर पर इंटरनेश्नल क्रिकेट में आंका जाता है। ये टीम मैच का रूख कब बदल दे इसपर कुछ नहीं कहा जा सकता।

Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट टीम मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। जहां पाकिस्तान टीम टेस्ट सीरीज़ में बुरी तरह से शिकस्त झेल चुकी है। टेस्ट सीरीज़ के बाद पाकिस्तान टीम ने वनडे सीरीज़ में जबरदस्त वापसी की है।

पाकिस्तान टीम ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया। आगामी वर्ल्डकप 2019 में ये टीम धमाल मचा सकती है। इसके पीछे पांच बड़े कारण हैं।

1- युवा प्लेयर्स की फौज

पाकिस्तान टीम पूरी तरह से वर्ल्डकप में बदली हुई नज़र आएगी। पाकिस्तान टीम में इस बार यंग प्लेयर्स की भरमार है।

पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज़ फखर ज़मान और इमाम उल हक अपना पहला वर्ल्डकप खेलने के लिए उतरेंगे। मौजूदा समय में दोनों खासकर वनडे में बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर रहे हैं।

2- मध्यक्रम में काफी संतुलन

पाकिस्तान का मध्यक्रम सीनियर प्लेयर से भरा हुआ है। सलामी जोड़ी के बाद खुद मोहम्मद हफीज़ उतरते हैं। जो टीम के लिए काफी बेहतरीन पारी खेलने और सिचुएशन के हिसाब से खेलने के लिए जाने जाते हैं। इसके साथ उनके बाद शोएब मलिक और सरफराज़ अहमद जैसे दिग्गज़ हैं।

3- इंग्लैंड की कंडीशन टीम के लिए उपयोगी

पाकिस्तान की सबसे बड़ी ताकत है कि इस टीम को इंग्लिश कंडीशन काफी पसंद आती हैं। पाकिस्तान टीम इंग्लैंड टीम में बेहतरीन प्रदर्शन हर बार करती है।

पाकिस्तान ने साल 2017 में इंग्लैंड की सरजमी पर टीम इंडिया जैसी मजबूत टीम को चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में हराया था।

पाकिस्तान ने 21 जून 2009 को टी20 वर्ल्डकप फाइनल में श्रीलंका जैसी मजबूत टीम को हराकर पहला वर्ल्डकप टी20 खिताब जीता था।

4- तेज़ गेंदबाज़ी आक्रामण सबसे बड़ी ताकत

पाकिस्तान टीम का तेज़ गेंदबाज़ी आक्रामण इस टीम की सबसे बड़ी ताकत है।

पाकिस्तान के पास मोहम्मद आमिर, हसन अली जैसे स्विंग बॉलर्स का कंबिनेशन है। इसके साथ ही इस टीम के पास तीसरे गेंदबाज़ के तौर पर बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत है। जिसमें मोहम्मद अब्बास, फहीम अशरफ और जुनैद खान शामिल हैं।

5- छोटे लक्ष्य का बचाव करने में सक्षम

पाकिस्तान टीम छोटे लक्ष्य का बचाव करने में काफी सक्षम है।

पाकिस्तान टीम के पास गेंदबाज़ के तौर पर टॉप बॉलर्स है। उसके बाद स्पिन विभाग में शादाब खान और इमाद वसीम जैसे दिग्गज़ हैं। जो टीम के लिए छोटे लक्ष्य को बचाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Advertisement