भारत के खिलाफ सीरीज से पहले श्रीलंका के 5 खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से इंकार - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले श्रीलंका के 5 खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से इंकार

अब श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के 5 खिलाड़ियों ने अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से मना करने के साथ खुद को भारत के खिलाफ सीरीज से पहले बायो-बबल में भी शामिल नहीं किया है।

Lasith Embuldeniya. (Photo by LAKRUWAN WANNIARACHCHI/AFP via Getty Images)

इस समय श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को देखकर ऐसा लग रहा है कि वहां पर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इंग्लैंड दौरे पर टीम के 3 खिलाड़ियों के बायो-बबल तोड़ने के चलते उनके ऊपर 1 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था। वहीं, अब भारत के खिलाफ घरेलू जमीन पर होने वाली लिमिटेड ओवर्स सीरीज से पहले टीम के 5 खिलाड़ियों ने दांबुला और कोलम्बो में से किसी भी जगह पर बायो-बबल में खुद को शामिल नहीं किया है।

ये 5 खिलाड़ी लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, अशेन बंडारा और कसुन रजिता हैं। इस मामले में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सीईओ एशले डी सिल्वा ने कहा कि इन सभी खिलाड़ियों को सीरीज से पहले कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने के लिए कहा गया था, जिसके बाद ही उन्हें बायो-बबल में जाने की अनुमति मिलती। लेकिन इन खिलाड़ियों ने साइन करने से मना कर दिया और इसी कारण वह भारत के खिलाफ सीरीज से पहले आवासीय शिविरों में शामिल नहीं होंगे।

टूर कॉन्ट्रैक्ट साइन करने पर ही हो सकेंगे सीरीज का हिस्सा

श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एशले डी सिल्वा ने अपनी तरफ से जारी एक बयान में कहा कि, जब तक राष्ट्रीय अनुबंध के मुद्दे पर समाधान नहीं निकल जाता तब तक इन सभी खिलाड़ियों को टूर अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया था, ताकि वह भारत के खिलाफ सीरीज के लिए उपलब्ध हो सकें लेकिन उन्होंने अभी तक इस पर भी हस्ताक्षर नहीं किए हैं।

इन सभी को टूर अनुबंध का विकल्प है क्योंकि वह उन 24 खिलाड़ियों का हिस्सा हैं जिनको राष्ट्रीय अनुबंध की पेशकश की गई थी। यदि ये सभी खिलाड़ी भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से पहले शुरू होने वाले प्रशिक्षण शिविर तक अनुबंध स्वीकार कर लेते हैं, तो उन्हें चयन के लिए योग्य माना जाएगा। बता दें कि श्रीलंका और भारत के बीच 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 13 जुलाई को वनडे सीरीज के साथ होगी। इस सीरीज के सभी मैच कोलम्बो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।

close whatsapp