टि्वटर प्रतिक्रिया: दीप्ति शर्मा को 'चीटर' कहने पर मोहम्मद आसिफ को प्रशंसकों ने जमकर किया ट्रोल - क्रिकट्रैकर हिंदी

टि्वटर प्रतिक्रिया: दीप्ति शर्मा को ‘चीटर’ कहने पर मोहम्मद आसिफ को प्रशंसकों ने जमकर किया ट्रोल

मोहम्मद आसिफ ने दीप्ति शर्मा के 'मांकड़िंग' को लेकर की टिप्पणी।

mohd.asif (pic source-twitter)
mohd.asif (pic source-twitter)

भारतीय महिला टीम ने 24 सितंबर को लॉर्ड्स में इंग्लैंड महिला को 16 रन से मात देकर तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। यह मुकाबला झूलन गोस्वामी का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था। तमाम भारतीय खिलाड़ियों ने गोस्वामी को एक शानदार विदाई दी।

इस मुकाबले में एक विवादस्पद रन आउट भी देखने को मिला जिसके बाद तमाम लोग भारतीय टीम की बेहतरीन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के ऊपर लगातार सवाल उठा रहे हैं। बता दें, इंग्लैंड पारी के 44 ओवर में दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन-आउट (मांकड़िंग) कर दिया, जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है।

बता दें, हाल ही में ICC के नए नियम के मुताबिक गेंदबाज नॉन स्ट्राइकर को ‘मांकड़िंग’ कर सकता है लेकिन तमाम पूर्व खिलाड़ी और विशेषज्ञ उनकी इस खेल भावना को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं। अब इसी डिबेट में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद आसिफ भी जुड़ चुके हैं लेकिन उन्हें अपने ट्वीट की वजह से काफी आलोचना झेलनी पड़ी।

मोहम्मद आसिफ ने अपने ट्विटर पर ‘मांकड़िंग’ की तस्वीर को साझा करते कैप्शन में लिखा कि, ‘हम साफ-साफ देख सकते हैं कि गेंदबाज को गेंद फेंकने ही नहीं थी, वो सिर्फ नॉन स्ट्राइकर को उस एंड से बाहर होते हुए देख रही थी। ये बहुत गलत बात है और गेंदबाज को यह शोभा नहीं देता। #mankading #mankad #cheater #INDvsENG.

मोहम्मद आसिफ के टि्वटर पोस्ट पर लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया:

मोहम्मद आसिफ का यह ट्वीट प्रशंसकों को ट्विटर में अच्छा नहीं लगा जिसके बाद कुछ लोगों ने 2011 के आसिफ के स्कैंडल की वीडियो के बारे में उनको याद दिलाया।

 

क्रिकेट के नियमों के संरक्षक MCC ने 25 सितंबर को दीप्ति शर्मा के रन आउट पर मुहर लगा दी है। MCC ने एक स्टेटमेंट में कहा कि, ‘हालांकि कल एक रोमांचक मैच देखने को मिला लेकिन इसका अंत असामान्य था। इस मैच में ठीक से अंपायरिंग की गई थी और इसके अलावा किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। नॉन स्ट्राइकर को तब तक अपनी क्रीज से बाहर नहीं निकलना चाहिए जब तक गेंदबाज के हाथ से गेंद नहीं निकलती।’

close whatsapp