IPL 2024: अपने टीम के इस सीजन के प्रदर्शन से बिल्कुल भी खुश नहीं है स्टीफन फ्लेमिंग, सभी खिलाड़ियों को लगाई जमकर फटकार

स्टीफन फ्लेमिंग के मुताबिक अभी भी ऐसे कुछ एरिया है जिसमें उनकी टीम को अपने आप को बेहतर करने की जरूरत है।

Advertisement

Stephen Fleming. (Photo Source: Twitter)

23 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के बेहतरीन मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उन्हीं के घर में करारी शिकस्त दी। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 124* रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Advertisement
Advertisement

ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई की ओर से शानदार नाबाद शतक जड़ा था लेकिन उसके बावजूद उनकी टीम इस मैच को अपने नाम नहीं कर पाई। मुकाबला खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने अपनी टीम को लेकर बड़ा बयान दिया। उनके मुताबिक अभी भी ऐसे कुछ एरिया है जिसमें उनकी टीम को अपने आप को बेहतर करने की जरूरत है।

मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि, ‘ऋतुराज ने आज ऐसा करके दिखाया और मुझे उम्मीद है कि वो अपने इसी फॉर्म को आगे भी जारी रखेंगे। और भी खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने की बेहद जरूरत है। हम अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे हैं और यही वजह है कि विरोधी टीम हमें मात दे रही है। हम लोगों को थोड़ा और अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है।’

हम लोगों को कुछ चीजों को बेहतर करने की जरूरत है: स्टीफन फ्लेमिंग

चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच ने आगे कहा कि, ‘हमें कुछ और बदलाव करने की जरूरत है क्योंकि दो मैच के बाद मुस्तफिजुर रहमान भी हमें छोड़कर जा रहे हैं। कुछ खिलाड़ी हमारे चोटिल हैं और यही कारण है कि हम अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पा रहे हैं। हमें इसको बेहतर करने की जरूरत है। हम लोगों को कुछ फोर्स बदलाव भी करने पड़ेंगे। लेकिन मुझे उम्मीद है कि हम बेहतरीन वापसी करेंगे।’

बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 8 मैच खेले हैं जिसमें से 4 में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल 2024 की अंक तालिका में टीम पांचवें पायदान पर है। अगर उन्हें टॉप 4 में अपनी जगह बनानी है तो यहां से हर मैच में जीत दर्ज करनी होगी।

Advertisement