मेरे करियर में रिकॉर्ड्स की कोई जगह नहीं है: विराट कोहली - क्रिकट्रैकर हिंदी

मेरे करियर में रिकॉर्ड्स की कोई जगह नहीं है: विराट कोहली

कोहली के अनुसार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतना भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।

Virat Kohli. (Photo Source: ICC)
Virat Kohli. (Photo Source: ICC)

इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत का इंतजार काफी बेसब्री से पूरी दुनिया में मौजूद क्रिकेट फैंस कर रहे हैंं। इस सीरीज को शुरू होने में अब सिर्फ 48 घंटों से भी कम का समय बचा है। पिछली बार भारतीय टीम ने इंग्लैंड का आखिरी दौरा साल 2018 में किया था जहां पर टीम को 4-1 से सीरीज हार का सामना करना पड़ा था।

विराट कोहली की कप्तानी में टीम के पास इस बार सीरीज जीतने का काफी अच्छा मौका है क्योंकि मेजबान टीम के जहां महत्वपूर्ण खिलाड़ी बाहर हैं तो वहीं टीम का फॉर्म भी उतना शानदार नहीं चल रहा है। कोहली के टेस्ट मैचों में कप्तानी संभालने के बाद भारतीय टीम के प्रदर्शन में विदेशी पिचों पर सुधार देखने को मिला है।

भारत ने जहां कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में लगातार 2 बार टेस्ट सीरीज जीती तो वहीं इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में खेली गई सीरीज में एक टेस्ट मैच जरूर जीत हासिल की। विराट कोहली भी इस बार टीम को एक बल्लेबाज के तौर पर जीत दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे। लेकिन निजी तौर पर उनके लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण प्रत्येक टेस्ट मैच में जीत हासिल करना है।

कप्तान कोहली ने स्काई स्पोर्ट्स से टेस्ट सीरीज से पहले बात करते हुए कहा कि मेरे करियर में निजी रिकॉर्ड किसी तरह कोई भी मायने नहीं रखते हैं।

इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतना काफी बड़ी बात

टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले विराट कोहली ने कहा कि इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतना हमारी टीम के लिए काफी बड़ी बात होगी। भारतीय टीम ने आखिरी बार इंग्लैंड को उसके घर पर साल 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में हराया था। अब इस टीम के पास यह शानदार मौका है क्योंकि पिछले 4 से 5 सालों में इस टीम ने यह ऐसा प्रदर्शन करते हुए सभी को चौंकाया भी है।

कोहली ने कहा कि हमारी कोशिश सीरीज के प्रत्येक टेस्ट मैच में जीत हासिल करने की होगी। क्योंकि इसी से हम सीरीज जीतने की तरफ भी बढ़ सकते हैं और भारतीय क्रिकेट के लिए भी यहां टेस्ट सीरीज जीतना काफी बड़ी बात होगी। हम पहले भी ऐसा कर चुके हैं और फिर से इसे कर सकते हैं।

यहां पर देखिए उस बातचीत के कुछ अंश:

close whatsapp