ब्रेंडन मैकुलम ने टेस्ट टीम में वापसी के लिए आदिल राशिद में जगाई उम्मीद - क्रिकट्रैकर हिंदी

ब्रेंडन मैकुलम ने टेस्ट टीम में वापसी के लिए आदिल राशिद में जगाई उम्मीद

आदिल राशिद ने इंग्लैंड के लिए आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

Adil Rashid of England. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)
Adil Rashid of England. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

इंग्लैंड के अनुभवी लेग स्पिनर आदिल राशिद ने तीन साल से भी अधिक समय से टेस्ट टीम से बाहर रहने के बावजूद अपनी देश के लिए दोबारा टेस्ट क्रिकेट खेलने की उम्मीद नहीं छोड़ी है। उन्होंने ब्रेंडन मैकुलम को मुख्य कोच और बेन स्टोक्स को इंग्लैंड टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त करने के फैसले की सराहना की।

आपको बता दें, आदिल राशिद ने इंग्लैंड के लिए आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, हालांकि वह इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा हैं। हाल ही में, उन्होंने खुलासा किया कि नए कोच मैकुलम ने उन्हें संदेश के जरिए संपर्क साधा था।

अनुभवी लेग-स्पिनर ने आगे कहा मैकुलम और स्टोक्स की सकारात्मक और आक्रामक क्रिकेट खेलने की शैली उन्हें प्रेरित करती है, और अन्य खिलाड़ियों की तरह, वह अब भी इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं।

आदिल राशिद को अब भी हैं टेस्ट टीम वापसी की उम्मीद

आदिल राशिद ने द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से कहा: “टीम में जब भी कोई नई चीज होती हैं, नए लोग जिम्मेदारी संभालते हैं, तो यह हमेशा रोमांचक होता है। ब्रेंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स दोनों ही सकारात्मक और आक्रामक खिलाड़ी रहे हैं। उनकी यह चीज मुझे उत्साहित करती है। मुझे लगता है कि ब्रेंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स के नेतृत्व में यह इंग्लैंड क्रिकेट के लिए  बहुत रोमांचक समय होने वाला है।”

उन्होंने आगे कहा: “मेरे और मैकुलम के बीच टेस्ट टीम में वापसी को लेकर बातचीत हुई है, और यह वार्तालाप मुझे प्रेरित करेगी। मुझे लगता है कि मैं टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकता हूं, लेकिन इसके लिए काफी सारी चीजें होना बाकी है, क्योंकि इंग्लैंड क्रिकेट टीम में चीजें बदल गई हैं। हालांकि, हमारे लिए आगे समय रोमांचक होने वाला है। मेरे लिए टेस्ट टीम के दरवाजे अभी बंद नहीं हुए हैं।”

आपको बता दें, 34-वर्षीय लेग स्पिनर ने साल 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से अब तक 19 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए अब तक 39.83 के औसत से 60 विकेट लिए हैं, और साथ ही दो अर्धशतकों की मदद से 540 रन भी बनाए हैं।

close whatsapp