भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
हैदराबाद में इंग्लैंड टीम के होंगे हाल खराब, पहले टेस्ट में टीम इंडिया के खिलाफ मिलेगी हार
टीम इंडिया के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो आया सामने।
अद्यतन - जनवरी 23, 2024 11:52 पूर्वाह्न

25 जनवरी से टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच खेला जाएगा, हैदराबाद के मैदान पर होने वाले मुकाबले के लिए दोनों टीमें कड़ी तैयारी कर रही है। जिसका अब वीडियो भी सामने आया है, जहां इस वीडियो में रोहित की सेना अलग लय में नजर आ रही है और वो इंग्लैंड टीम के हाल खराब करने के लिए काफी है।
टीम इंडिया को लगा एक बड़ा झटका
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया ने पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए ही अभी टीम का ऐलान किया है, इस बीच रोहित की सेना को एक बड़ा झटका लगा है। जहां टीम के सबसे प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली पहले 2 टेस्ट मैच खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, विराट ने खुद अपना नाम वापस लिया है। वहीं BCCI ने बताया है कि कोहली ने निजी कारणों की वजह से अपना नाम वापस लिया है, साथ ही बोर्ड ने विराट को लेकर फैन्स और मीडिया खास अपील भी की है। दूसरी विराट की जगह किस बल्लेबाज को टीम में शामिल किया जाएगा, इसका ऐलान अभी नहीं हुआ है। खबर ये है कि पुजारा या सरफराज किसी की टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है, अब देखना होगा की कब बोर्ड इसका ऐलान करता है।
अभ्यास सत्र में ही टीम इंडिया का जोश हाई है इस बार
*टीम इंडिया के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो आया सामने।
*जहां इस वीडियो में टीम के खिलाड़ी नजर आए हैदराबाद के मैदान में।
*इस दौरान पहले टेस्ट मैच के लिए खिलाड़ियों ने जमकर किया अभ्यास।
*साथ ही रोहित सहित सभी खिलाड़ी नजर आए काफी अच्छे मूड में।
टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के वीडियो पर डालते हैं नजर
इंग्लैंड टीम का हैदराबाद पहुंचने वाला वीडियो
पहले 2 टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम बनाम इंग्लैंड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान।
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो