फोर्ब्स इंडिया ने जारी की अंडर-30 लिस्ट, इन क्रिकेटर्स ने बनाई जगह

Advertisement

Harmanpreet Kaur hits out during the ICC Women’s World Cup 2017 Final. (Photo by Stu Forster/Getty Images)

भारत की तरक्की में युवाओं की भागीदारी तेजी से बढ़ती जा रही है और युवा वर्ग चुनौतियों से जुझते हुए हर क्षेत्र में अपनी नई कहानी लिख रहे है। इन उभरती युवा प्रतिभाओं को सामने लाने का काम कर रही है- फोर्ब्स इंडिया। पिछले 5 सालों से लगातार फोर्ब्स इंडिया 30 साल से कम उम्र वाले ऐसे तीस युवाओं की लिस्ट जारी करती है जो अलग-अलग क्षेत्र में नया मुकाम बना रहे हैं। फोर्ब्स इंडिया ने गहरी रिसर्च और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर इस साल की लिस्ट जारी की है जिसमें खेल क्षेत्र के 4 खिलाड़ियों का नाम सामिल है।

Advertisement
Advertisement

ये है वो क्रिकेटर्स जिनहोंने फोर्ब्स इंडिया की अंडर-30 लिस्ट में इसबार जगह बनाई है:

जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah celebrates a wicket. (Photo by Ashley Vlotman/Gallo Images/Getty Images)

24 साल के युवा ग हैभारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है। बुमराह ने बहुत ही कम समय में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में खुद को स्थापित कर लिया है और यह कहना गलत नहीं होगा की वो इस वक्त टीम इंडिया के अहम खिलाड़ियों में शामिल है। टीम में अब उन्हें एक मैच विनर के तौर पर जाना जाता है। बुमराह अपनी गेंदबाजी से कई बार भारतीय टीम को मैच जिताने का काम कर चुके हैं। फोर्ब्स इंडिया की लिस्ट में बुमराह 25वें नंबर पर मौजूद हैं।

हरमनप्रीत कौर

Harmanpreet Kaur (Photo Source: Twitter)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हरफनमौला खिलाड़ी और महिला धोनी के नाम से महिला टीम में विख्यात हरमनप्रीत कौर इस लिस्ट में 26वें स्थान पर मौजूद हैं। 28 साल की हरमनप्रीत अपनी टीम के लिए गेम चेंजर खिलाड़ी मानी जाती हैं। पिछले साल महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हरमनप्रीत ने 171 रनों की यादगार पारी खेली थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टूर्नामेंट महिला बिग बैश लीग में हरमनप्रीत सिडनी थंडर्स की तरफ से खेलती हैं।

 

Advertisement