फ्लॉप प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार यादव को मिली सुनील गावस्कर से सलाह, कहा- वनडे सीरीज भूलकर IPL पर दें ध्यान

सुनील गावस्कर ने कहा कि, सूर्यकुमार यादव को इस वनडे सीरीज को पूरी तरह से भूल जाना चाहिए और आईपीएल में रन बनाने पर ध्यान देना चाहिए।

Advertisement

Suryakumar Yadav And Sunil Gavaskar (photo source : twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वनडे सीरीज में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव लगातार 3 बार गोल्डन डक पर आउट हुए। जिसके बाद उन्हें काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी। फैंस से लेकर कई पूर्व खिलाड़ियों ने उनके इस खराब प्रदर्शन को लेकर सवाल खड़े किए।

Advertisement
Advertisement

सूर्यकुमार यादव वनडे सीरीज भूलकर आईपीएल पर ध्यान दें- सुनील गावस्कर 

बता दें टी-20 मैच में अक्सर धमाकेदार पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में एकदम फ्लॉप रहे। हालांकि भारत के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर उनके सपोर्ट में नजर आए और उन्हें आगामी मुकाबले को लेकर सलाह भी दी है।

बता दें सुनील गावस्कर ने सूर्यकुमार यादव को सलाह देते हुए कहा है कि, उन्हें इस वनडे सीरीज को पूरी तरह से भूल जाना चाहिए और आईपीएल 2023 में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने पर ध्यान देना चाहिए। दरअसल तीनों ही मैच में सूर्यकुमार यादव पहली ही गेंद पर आउट हो गए। ऐसे में ये कहना काफी मुश्किल है कि क्या गलत हो रहा है। हां, पहले दो मैचों में मिचेल स्टार्क ने जरूर अच्छी गेंदें डाल थी लेकिन वो थोड़े चिंतित भी जरूर होंगे।

उन्होंने आगे कहा कि, सूर्यकुमार यादव को ये समझना चाहिए कि किसी भी खिलाड़ी के साथ ऐसा हो सकता है। दुनिया के कई बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ ऐसा हुआ भी है। लेकिन मेरा मानना है कि, उन्हें इन तीन मैचों को भूल जाना चाहिए और आईपीएल पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करना चाहिए और वहां पर ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहिए। आईपीएल में रन बनाने के बाद उम्मीद है कि, वो अगले वनडे मुकाबले में कॉन्फिडेंस के साथ वापसी करेंगे।

वहीं सुनील गावस्कर के अलावा सूर्यकुमार यादव को कप्तान रोहित शर्मा का भी साथ मिला है। मैच खत्म होने के बाद उन्होंने (रोहित शर्मा) कहा कि, सूर्यकुमार यादव के खराब प्रदर्शन को लेकर आलोचना नहीं की जा सकती है क्योंकि उन्होंने काफी कम गेंदें खेली।

Advertisement