विराट कोहली एशिया कप 2022 में जबरदस्त वापसी करेंगे: एबी डिविलियर्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली एशिया कप 2022 में जबरदस्त वापसी करेंगे: एबी डिविलियर्स

विराट कोहली क्रिकेट जगत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं: एबी डिविलियर्स

AB de Villiers and Virat Kohli
AB de Villiers and Virat Kohli. (Photo Source: IPL/BCCI)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अपने टीम के साथी और भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का समर्थन करते हुए कहा है कि आगामी एशिया कप 2022 में वो जबरदस्त वापसी करेंगे।

डिविलियर्स का मानना है कि विराट कोहली जैसे खिलाड़ी को किसी की भी सलाह की जरूरत नहीं है। माना वो इस समय अपने फॉर्म में नहीं हैं लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि वो जबरदस्त वापसी करेंगे। डिविलियर्स ने यह भी कहा कि दोनों खिलाड़ियों के बीच में काफी अच्छी और गहरी दोस्ती है और वो दोनों हमेशा एक दूसरे से बातचीत करते हैं।

NDTV से बात करते हुए एबी डिविलियर्स ने कहा कि, ‘विराट कोहली क्रिकेट जगत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। फॉर्म अस्थाई है लेकिन क्लास पूरी तरह से स्थाई है। विराट कोहली वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं। मैं और विराट हमेशा एक दूसरे से बात करते रहते हैं। हम दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं और मुझे नहीं लगता है कि उन्हें किसी की भी बात सुनने की जरूरत है भले ही वो इस समय अपने शानदार फॉर्म में नहीं हैं लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि वो जबरदस्त वापसी करेंगे।

बता दें, विराट कोहली को वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे दौरे के लिए आराम दिया गया और अब वो एशिया कप 2022 में फिर से भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं।

विराट कोहली ने 2019 में जड़ा था अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक

बता दें, विराट कोहली ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा था। लगभग पिछले 3 सालों से सभी प्रशंसक उनके 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार कर रहे हैं। सभी लोग यही दुआ कर रहे होंगे कि विराट कोहली एशिया कप 2022 में इसे भी पूरा करें।

बता दें, पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 7 मुकाबलों में 77.75 के औसत से 311 रन बनाए हैं। विरोधी टीम भी यही चाहेगी कि कोहली को जल्द से जल्द आउट किया जाए।

मैं RCB हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं: एबी डिविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स RCB हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के लिए उत्साहित हैं। बता दें, IPL फ्रेंचाइजी के लिए उन्होंने 11 साल खेला है। एबी डिविलियर्स ने IPL में 184 मुकाबलों में 151.69 के स्ट्राइक रेट से 5162 रन बनाए हैं।

उन्होंने कहा कि मैंने कई सालों तक RCB के लिए कई मुकाबले खेले हैं और फ्रेंचाइजी ने भी मुझे बहुत प्यार दिया है। मैं 2023 IPL के दौरान किसी भी स्तर पर RCB हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं- यह एक बड़ा सम्मान होगा।

close whatsapp