तो इस वजह से मेग लैनिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया था संन्यास

मेग लैनिंग ने सिर्फ 31 साल की उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

Advertisement

Meg Lanning. (Image Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग को दुनिया के बेहतरीन कप्तानों में गिना जाता है। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी इवेंट में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया। यही नहीं मेग लैनिंग का बल्लेबाज के रूप में भी प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जबरदस्त रहा है। हाल ही में उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर से संन्यास को लेकर खुलासा किया।

Advertisement
Advertisement

बता दें, मेग लैनिंग ने सिर्फ 31 साल की उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हाल ही में मेग लैनिंग ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि राष्ट्रमंडल खेलों 2022 के बाद उन्होंने क्रिकेट से 6 महीने का ब्रेक लिया और वो इस समय कॉफी शॉप पर काम कर रही थी और ट्रैवल कर रही थी।

The Howie Games Podcast पर ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग ने कहा कि, ‘मेरी जिंदगी में कई चीजे घूम गई थी और मैं इन सब चीजों के बारे में सोचकर काफी गहराई में चली गई थी। मुझे बिल्कुल भी समझ नहीं आ रहा था कि मेरे साथ क्या हो रहा है। मैं मानसिक और शारीरिक रूप से क्रिकेट से दूरी बना चुकी थी। यही वजह है कि मैंने एशेज सीरीज में भाग नहीं लिया।’

मेरा वजन भी काफी कम हो गया था: मेग लैनिंग

मेग लैनिंग ने आगे कहा कि, ‘पहले मेरा वजन 64 किलो था लेकिन फिर यह गिरकर 57 किलो हो गया था। मैं काफी कमजोर भी हो गई थी। मुझे यह बिल्कुल भी समझ नहीं आ रहा था कि एक चीज पर ध्यान कैसे दिया जाए। एक समय पर यह बिल्कुल ही रुक गया था। मैं हेडफोन लगाकर रनिंग के लिए जाती थी। हालांकि मानसिक रूप से मैं बिल्कुल ही बदल चुकी थी। रात को मुझे नींद भी नहीं आती थी और मैं पूरी तरह से पागल हो चुकी थी।

मुझे खेल से बहुत प्यार है और मैं इसी में आगे बढ़ना चाहती थी। मैं काफी से भी काफी प्यार करती हूं और मेरी यही सोच है कि एक दिन मैं अपनी कॉफी शॉप खोलूं। यह मेरा सपना है।’

Advertisement