चहल और कुलदीप को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कही ये बड़ी बात

Advertisement

Ian Chappell. (Photo by Robert Cianflone/Getty Images)

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद जिस तरह वापसी करके ना सिर्फ वनडे सीरीज जिसति लेकिन अफ्रीका की टीम को इस वनडे सीरीज में बुरी तरह से हराया उसकी सभी ने तारीफ़ की और इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम के लिए जिन दो गेंदबाजों ने सबसे अहम भूमिका अदा की उनकी तारीफ़ इस समय विश्व क्रिकेट में हर कोई कर रहा है क्योंकी अफ्रीका की जमीन अपनी स्पिन गेंदबाजी के आगे उनके बल्लेबाजों को नाचना आसान काम नहीं है लेकिन चहल और कुलदीप ने मिलकर इसे मुमकिन किया है.

Advertisement
Advertisement

33 विकेट लिए मिलकर दोनों ने

युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी के आगे अफ्रीका के बल्लेबाज कितनी बुरी तरह से फ़ैल हुए इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन दोनों ने मिलकर 6 मैच की वनडे सीरीज में 33 विकेट हासिल किये और अफ्रीका की टीम को इस वनडे सीरीज में चार बार आलआउट किया. कुलदीप यादव ने 17 और युजवेंद्र चहल ने 16 विकेट इस वनडे सीरीज में हासिल किये.

इयान चैपल ने की तारीफ़

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने भारतीय टीम के इन दोनों रिस्ट स्पिन गेंदबाजों का अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन देखकर खुद को उनकी तारीफ़ करने से रोक नहीं सके और इन दोनों को लेकर एक भविष्यवाणी भी कर दी जिसमे उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि इन दोनों को ऑस्ट्रेलिया में भी इसी तरह सफलता हासिल होगी जैसे उन्हें अफ्रीका की जमीन पर हुयीं है.

ऑस्ट्रेलिया में भी होने फेमस

इयान चैपल का एक लेख हिन्दुस्तान टाइम्स में छपा था जिसमे उन्होंने चहल और कुलदीप की तारीफ़ करते हुए लिखा कि “ऑस्ट्रेलिया के मैदान में भी रिस्ट स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है, यदि कुलदीप और चहल अपने इस फॉर्म को बरकरार रखते है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया में भी सफलता मिलेगी.” भारतीय टीम को इस साला के अंत नवम्बर और दिसम्बर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है जहाँ पर उसे टेस्ट के साथ वनडे और टी20 सीरीज भी खेलनी है.

Advertisement