पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल स्लेटर की जमानत याचिका एक बार फिर खारिज हो गई, जाने क्या है पूरा मामला?
घरेलू हिंसक झड़प के चलते इन दिनों हिरासत में हैं माइकल
अद्यतन - अगस्त 20, 2024 2:43 अपराह्न
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज माइकल स्लेटर (Michael Slater) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बता दें कि आज 20 अगस्त को पूर्व क्रिकेटर की जमानत याचिका को ब्रिसबेन सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। गौरतलब है कि माइकल पिछले कुछ समय से घरेलू हिंसा के चलते हिरासत में है, तो वहीं जब उन्होंने न्यू साउथ वेल्स में पुनर्वास सुविधा में भाग लेने के लिए रिहाई की मांग की, तो उनकी याचिका को रद्द कर दिया गया है।
माइकल स्लेटर शानदार क्रिकेटर होने के साथ क्रिकेट कमेंट्री में भी एक जाना-पहचाना नाम हैं। माइकल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1993 से लेकर 2001 तक 74 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। क्रिकेट करियर के खत्म होने के बाद उन्होंने टेलिविजन कमेंटेटर के रूप में नाम बनाया।
क्रिकेटर पर लगे हैं ये आरोप
पूर्व क्रिकेटर पर कई महीनों तक चले कथित हिंसक हमले के दौरान एक महिला पर हमला करने और उसका गला घोंटने का आरोप है। इसके अलावा उन्होंने कथित तौर पर पीड़ित पर सैकड़ों अपमानजनक संदेश भेजे। इन गंभीर आरोपों के कारण अप्रैल में उनकी गिरफ्तारी हुई और बाद में जमानत से इनकार कर दिया गया।
हालांकि, जब क्रिकेटर की लीगल टीम ने कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दी, तो उन्होंने इसे देने से साफ मना कर दिया है। उक्त मसले को लेकर माइकल स्लेटर के वकील Barrister Greg McGuire ने अपने एक बयान में एनडीटीवी के हवाले कहा-
यह बहुत वास्तविक खतरा है कि मामले का निपटारा होने तक वह (स्लेटर) हिरासत में बहुत अधिक समय बिता चुका होगा। प्रस्तावित शर्तें यह हैं कि वह सिडनी क्लिनिक में तब तक जाएगा, जब तक वे उसकी जाने की क्षमता से संतुष्ट नहीं हो जाते। अब उसे अपने व्यवहार के परिणामों का सामना करना पड़ा है और 4.5 महीने हिरासत में बिताने पड़े हैं।