ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन जल्द कर सकते हैं मैदान पर वापसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन जल्द कर सकते हैं मैदान पर वापसी

6 अक्टूबर को एलन बॉर्डर फील्ड में होने वाले तस्मानिया बनाम क्वींसलैंड के बीच मुकाबले में टिम पेन खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

Tim Paine. (Photo by PATRICK HAMILTON/AFP via Getty Images)
Tim Paine. (Photo by PATRICK HAMILTON/AFP via Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी करने को तैयार हैं। खबरों की माने तो तस्मानिया क्रिकेट के सीईओ डोम बेकर के साथ बातचीत करने के बाद टिम पेन 2022-23 के घरेलू सत्र में तस्मानिया की ओर से खेल सकते हैं।

बता दें, सेक्सटिंग स्कैंडल में दोषी पाए जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज को अनुबंध से हटा दिया गया था। सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ही नहीं बल्कि तमाम प्रशंसकों को यकीन नहीं हुआ था कि पेन ऐसा कर सकते हैं। उन्हें टेस्ट कप्तानी से हटा दिया गया था और उनकी जगह पैट कमिंस को कप्तान नियुक्त किया गया था।

सेन.कॉम.एयू के मुताबिक, टिम पेन काफी मानसिक रूप से काफी ताजा लग रहे थे और उन्होंने नेट्स में जमकर अभ्यास भी किया। हालांकि वह अभी भी तस्मानियाई बोर्ड के साथ अनुबंध के तहत नहीं है। हालांकि 6 अक्टूबर को एलन बॉर्डर फील्ड में होने वाले तस्मानिया बनाम क्वींसलैंड के बीच मुकाबले में वो खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर लोग उन्हें अपनी शर्तों पर अपना करियर खत्म करते हुए देखना चाहते हैं: डॉम बेकर

एशेज 2021 के शुरू होने से पहले पेन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी के पद से हटने का फैसला किया और मानसिक स्वास्थ्य के कारण क्रिकेट से अनिश्चितकालीन समय के लिए ब्रेक लिया। फैंस का ये भी मानना था कि टिम पेन अब क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

डॉम बेकर ने आज यानी 22 अगस्त को बताया कि टिम पेन उनसे मिलने उनके ऑफिस आए और उनसे पूछा कि क्या वो स्क्वॉड के साथ अभ्यास कर सकते हैं या नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि तमाम लोग यह चाहते हैं कि वो अपने शर्तों पर अपने करियर को खत्म करें।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘वो क्लब क्रिकेट के लिए फिट होने के लिए बिना अनुबंधित खिलाड़ी के रूप में अभ्यास कर रहे हैं। अगर वो अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो हम सब उन्हें एक बार फिर से राज्य क्रिकेट से खेलते हुए देख सकते हैं। हम सब यही चाहते हैं कि वो अपनी शर्तों में अपने करियर को खत्म करें।’

close whatsapp