वेस्टइंडीज के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज डेविड मरे का हुआ निधन - क्रिकट्रैकर हिंदी

वेस्टइंडीज के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज डेविड मरे का हुआ निधन

1973 से 1982 तक डेविड मरे ने अंतरराष्ट्रीय स्तर में 19 टेस्ट और 10 वनडे मुकाबलों में प्रतिभाग किया।

David Murray (Pic Source-Twitter)
David Murray (Pic Source-Twitter)

क्रिकेट जगत से एक बहुत ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। वेस्टइंडीज के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज डेविड मरे का 26 नवंबर, 2022 को ब्रिजटाउन स्थित उनके आवास के बाहर निधन हो गया। वो 72 वर्ष के थे। अपने खेल के दिनों में उनसे बेहतर विकेटकीपर पूरे वेस्ट इंडीज में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कोई नहीं था।

बता दें, 1973 से 1982 तक डेविड मरे ने अंतरराष्ट्रीय स्तर में 19 टेस्ट और 10 वनडे मुकाबलों में प्रतिभाग किया। मरे का जन्म 29 मई, 1950 में बारबडोस के ब्रिजटाउन में हुआ था।

मरे वेस्टइंडीज के महान और 1950 के दशक के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक सर एवर्टन वीक्स के बेटे थे। वीक्स की बल्लेबाजी ने वेस्टइंडीज क्रिकेट को ऊंचाईयों पर ले जाने का काम किया था। उनके कई रिकॉर्ड 60-70 साल बाद भी बरकरार हैं।

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में वेस्टइंडीज के लिए 19 टेस्ट में 601 और 10 वनडे में 45 रन बनाए, जबकि प्रथम श्रेणी में उन्होंने 114 मुकाबलों में 4503 रन और लिस्ट ए में 49 मैचों में 627 रन जड़े। विकेटकीपर ने टेस्ट, वनडे, फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए में क्रमशः 57, 16, 293 और 68 कैच लपके थे।

नशे की लत ने डेविड मरे की जान ली

बता दें, डेविड मरे काफी बड़े नशाखोर थे। वो गांजे जैसे गलत चीजों का सेवन करते थे। अपने डेब्यू करने से पहले 1975-76 में, जब वह विंडीज टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे, तो पहली बार उनकी नशाखोरी की लत का खुलासा हुआ था। इसी के चलते उन्हें काफी बार दौरे से बाहर किया गया।

इस बीच, राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने के अवसरों की कमी ने दिवंगत क्रिकेटर को दक्षिण अफ्रीका में वेस्टइंडीज के विद्रोही दौरों में शामिल होने के लिए मजबूर किया और उन्हें अपने कार्यों के लिए गंभीर परिणाम भुगतने पड़े क्योंकि उन्हें 1983 में आजीवन प्रतिबंध मिला था। ऐसा भी कहा जाता था कि वह अभी भी गरीबी में जी रहे थे और नशे की आदत उनकी अभी भी बरकरार थी।

close whatsapp