‘उसने जो किया है उस पर बहुत से लोगों को विश्वास नहीं होगा’- पुजारा की वापसी पर बोले एमएसके प्रसाद

एमएसके प्रसाद ने यह भी कहा कि भारत इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतेगा।

Advertisement

MSK Prasad. (Photo Source: Twitter)

22 मई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांचवें पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। एकमात्र टेस्ट मैच इंग्लैंड के बर्मिंघम में 1 जुलाई से खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

इस टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा करेंगे। वहीं काउंटी चैंपियनशिप 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने इस काउंटी चैंपियनशिप 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। पुजारा ने कुल 8 पारियों में 120 के औसत से 720 रन बनाए थे जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 203 का रहा।

इस धमाकेदार वापसी के बाद भारत के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने पुजारा की तारीफ की है। पुजारा की शानदार वापसी पर बोलते हुए प्रसाद ने इसे ‘अविश्वसनीय’ करार दिया। उन्होंने सौराष्ट्र के क्रिकेटर की उनकी प्रतिबद्धता और समर्पण के लिए भी सराहना की

पुजारा ने कमाल की वापसी की है: एमएसके प्रसाद

एनडीटीवी से बात करते हुए प्रसाद ने कहा कि, अविश्वसनीय। केवल एक ही शब्द मैं कह सकता हूं अविश्वसनीय वापसी है। यह खेल और खुद के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह एक अद्भुत कहानी है। उसने जो किया है उस पर बहुत से लोगों को विश्वास नहीं होगा।

जिस तरह से उन्होंने काउंटी में टेस्ट टीम पर अपना दावा ठोकने के लिए प्रदर्शन किया है, मुझे लगता है कि इसका श्रेय सिर्फ उन्हें जाता है। अपने पूरे करियर के दौरान वह हमेशा एक टेस्ट क्रिकेटर रहे हैं और अगर वह इस टीम में नहीं होते तो मुझे लगता है कि हम उन्हें हमेशा के लिए मिस कर देते।”

एमएसके प्रसाद को लगता है कि कई लोगों ने पुजारा को दूसरा मौका नहीं दिया लेकिन उन्होंने काउंटी में अपनी बल्लेबाजी से सबको दिखा दिया कि अभी भी वो भारत के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं। उनको लगता है कि चेतेश्वर पुजारा ही भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत दिलाएंगे। बता दें इस समय भारत 5 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में 2-1 से आगे है।

Advertisement