अनिल कुंबले के साथ ऐसा आखिर क्या हुआ..? एयरपोर्ट से घर वापस जाने के लिए पकड़नी पड़ी बस... - क्रिकट्रैकर हिंदी

अनिल कुंबले के साथ ऐसा आखिर क्या हुआ..? एयरपोर्ट से घर वापस जाने के लिए पकड़नी पड़ी बस…

अनिल कुंबले ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें वह बस में बैठे हुए नजर आ रहे हैं।

Anil Kumble (Photo Source: X/Twitter)
Anil Kumble (Photo Source: X/Twitter)

पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने अपने शानदार खेल से टीम इंडिया को कई मुकाबले जीताए हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर अनिल कुंबले की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें वह बैंगलोर के BMTC बस में ट्रैवल करते हुए नजर आ रहे हैं। अनिल कुंबले की इस वायरल तस्वीर को देख फैंस दंग रह गए कि ऐसा क्या हो गया कि अनिल कुंबले को आखिर बस से ट्रैवल करना पड़ रहा है।

इस कारण बैंगलोर के बस में बैठे नजर आए Anil Kumble

बैंगलोर में निजी ट्रांसपोर्टरों ने विभिन्न मांगों के चलते एक दिन बैंगलोर बंद की मांग की थी। जिसके चलते निजी वाहन नहीं चल रहे थे। पूर्व भारतीय कप्तान और पूर्व कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) को बैंगलोर बंद के चलते एयरपोर्ट से वापस घर जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा लेना पड़ा।

अनिल कुंबले ने बस से ट्रैवल करते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। अनिल कुंबले ने तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘एयरपोर्ट से आज BMTC से घर वापसी की यात्रा।’ अनिल कुंबले की तस्वीर पर फैंस सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़े- Asia Cup 2023: शाहीन अफरीदी से गिफ्ट लेना जसप्रीत बुमराह को पड़ा महंगा, फैंस ने कर दी आलिया भट्ट से तुलना

यहां देखें अनिल कुंबले का वो पोस्ट-

अनिल कुंबले (Anil Kumble) की तस्वीर पर फैंस सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। एक फैन का कहना है कि, ‘यह BMTC एयरपोर्ट बस सर्विस के लिए एक अच्छा एंडोर्समेंट है।’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘सर इतना पैसा होने के बावजूद’। वहीं एक यूजर ने लिखा कि, ‘रियल जेंटलमैन’। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि, ‘मोबाइल की बैटरी नहीं थी नहीं OLA तो आ ही जाती।’

यहां देखें फैंस के रिएक्शन-