ब्रैड हॉग के इस बयान से विराट और एबी डीविलियर्स की जोड़ी टूटने के मिल रहे हैं संकेत

ब्रैड हॉग के मुताबिक RCB 2022 के लिए एबी डीविलियर्स को नहीं करेगी रिटेन।

Advertisement

AB de Villiers. (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का अभियान सोमवार 11 अक्टूबर को समाप्त हो गया, जब टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के हाथों एलिमिनेटर में चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा। विराट कोहली और उनके फैंस के लिए वास्तव में ये दिल तोड़ने वाली हार थी क्योंकि पूरे सीजन उनकी टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था लेकिन एलिमिनेटर मुकाबले में टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई।

Advertisement
Advertisement

अब बैंगलोर की फ्रेंचाइजी और मैनेजमेंट की नजर आगामी मेगा ऑक्शन पर रहेगी। अगले सीजन के लिए मैनेजमेंट को नया कप्तान और साथ ही कुछ अच्छे खिलाड़ियों की भी तलाश होगी। हालांकि, इस मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों के पास कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करने का भी मौका होगा। अब देखने वाली बात ये होगी कि विराट, मैक्सवेल और एबी डीविलियर्स के टीम में होते हुए RCB किसे रिटेन करती है।

ब्रैड हॉग ने बताया क्यों नहीं एबी डीविलियर्स को रिटेन करेगी RCB

इसी रिटेंशन को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व फिरकी गेंदबाज ब्रैड हॉग ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ब्रैड हॉग का मानना है कि RCB के लिए एबी डीविलियर्स को रिटेन करना काफी जोखिम भरा हो सकता है क्योंकि वो अभी खुद अपने भविष्य को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं। दरअसल, ये सारा मामला ट्विटर पर आया जब एक फैन ने विराट कोहली के बाद एबी डीविलियर्स को RCB का अगला कप्तान बनाने की बात की।

एक फैन ने ट्विटर पर लिखा कि अगर आपके टीम में एबी डीविलियर्स हैं तो आपको पता होना चाहिए कि उनका इस्तेमाल कैसे करना है। साथ ही उसने ये भी कहा कि अगर RCB एबी को रिटेन करती है तो उन्हें अगला कप्तान बनाया जाना चाहिए।

फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए ब्रैड हॉग ने लिखा कि, एबी डीविलियर्स को अपने भविष्य के बारे में कुछ भी पता नहीं है और इसलिए उनके ऊपर लंबे समय के लिए निवेश करना सही नहीं होगा। RCB को चाहिए कि उन्हें रिलीज करके ऑक्शन के दौरान कम कीमत में खरीदने की कोशिश करें। ऐसा नहीं है कि उनके पास वो काबिलियत नहीं रह गई है लेकिन उनके खेलने की चाह कितनी है, इस पर काफी कुछ निर्भर करता है।

यहां देखिये ब्रैड हॉग का वह ट्वीट

Advertisement